विवेक तिवारी की हत्या पर टिप्पणी कर घिरे केजरीवाल
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : एपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में मुख्यमं
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
एपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अरंिवंद केजरीवाल धार्मिक रंग देने की टिप्पणी पर घिर गए हैं। केजरीवाल की ओर से इसे साप्रदायिक ऐंगल दे दिया गया। मगर इस पर भाजपा ने जहां उन्हें आड़े हाथों लिया वहीं सोशल मीडिया ने भी उन्हें आईना दिखा दिया है। लोगों ने इस कृत्य पर केजरीवाल को जम कर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद केजरीवाल देर शाम तक अपने ट्वीट पर सफाई देते दिखे।
केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर सवाल किया था कि विवेक तिवारी हिंदू थे तो फिर उन्हें क्यों मार दिया। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने एक हिंदू के हितों की रक्षा नहीं की। इसके बाद केजरीवाल ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी से फोन पर बात की।
उधर, केजरीवाल के इस हत्याकाड को हिंदू की हत्या बताने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल घटिया राजनीति न करें।
ट्विटर पर दिलीप पंचोली ने लिखा कि केजरीवाल को दिल्ली को छोड़ कर सारे जहान की फिक्र है। सुशील कुमार धवन लिखते हैं कि महोदय समाज को बाटने की राजनीति कृपया न करें। वहीं पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा कहते हैं कि केजरीवाल के खाने के दांत और हैं और दिखाने के और हैं।
केजरीवाल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपने प्रोफाइल में लगा रखा है कि सब इंसान बराबर हैं। चाहे वे किसी भी जाति धर्म के हों। मिश्रा कहते हैं कि दूसरी ओर केजरीवाल ¨हदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि जवान संभालिए केजरीवाल जी। मोदी जी और भाजपा के विरोध में आप मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं। आपको इलाज की जरूरत है। आग भड़काने की कोशिश में आपको जेल जाना पड़ सकता है।
यह पहला मौका नहीं है कि जब केजरीवाल ने देश और संप्रदाय से जुड़े किसी मामले में विवादित बयान दिया था। दो साल पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल ने भारतीय सेना से सुबूत मांगे थे। इसके अलावा अन्य मामलों में भी वे विवादित बयान दे चुके हैं।
----------
किसी का बेटा मरे या देश में आग लगे। वोटों के घुंघरू बांधकर नाचती सियासी तवायफों के बेशर्म पांव कभी नहीं रुकते हैं।
कुमार विश्वास, वरिष्ठ नेता, आफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।