'दीप्ति की डायरी से खुला राज, पति के थे अवैध संबंध', आत्महत्या मामले में भाई ऋषभ के संगीन आरोप
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में दीप्ति चौरसिया नामक महिला का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, पर मायके वालों ने हत्या का शक जताया है। दीप्ति की डायरी में पति से विवाद का जिक्र है। भाई ऋषभ ने पति और सास पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दीप्ति का पति उसे प्रताड़ित करता था और उसके अवैध संबंध थे। पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
-1764151413316.webp)
वसंत विहार मामले में मृतक महिला के भाई का आया बयान।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक महिला दीप्ति चौरसिया (40) का शव मंगलवार देर शाम फांसी पर लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, लेकिन मायके वालों ने हत्या का शक जताया है। दीप्ति की डायरी में पति हरप्रीत चौरसिया से विवाद का जिक्र सामने आया है। दंपती का 14 साल का बेटा है और दोनों की शादी 2010 में हुई थी।
दीप्ति के भाई ऋष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सास और पति उन्हें मारते-पीटते थे। हरप्रीत के बाहर संबंध थे, जिसके बाद परिवार ने दीप्ति को अपने घर ले आए थे, लेकिन बाद में सास उन्हें वापस ले गई। ऋषभ के मुताबिक, दीप्ति अक्सर फोन पर रोते हुए बताती थी कि उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।
ऋषभ ने कहा, “मुझे नहीं पता मेरी बहन ने सुसाइड किया या उसे मारा गया। 2-3 दिन पहले ही उससे बात हुई थी। वह बहुत परेशान थी। मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं।” मायके वालों का कहना है कि दीप्ति को लगातार प्रताड़ना दी जाती थी और उसके पति के अवैध संबंध थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सफदरजंग अस्पताल भिजवाया है, जहां डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम होगा। डायरी और मायके वालों के बयानों के आधार पर हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।