Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात महिला की लाश, आधी नग्न और सिर-चेहरा पर गहरे घाव; हत्या की आशंका

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 01:22 AM (IST)

    दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को हत्या की आशंका है, क्योंकि महिला के शरीर पर चोटों के निशान हैं और चेहरे पर गहरे घाव पाए गए हैं। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिला है।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के पीछे शेड नंबर 2 के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को हत्या की आशंका है। महिला की उम्र करीब 40-42 साल बताई जा रही है और वह कचरा बीनने वाली या आवारा लग रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर 2025 को सुबह सब्जी मंडी थाने के एएसआई धर्मेंद्र (नंबर 29/रेलवे, पीआईएस नंबर 28883949) ने सूचना दी कि ट्रैक के पास एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला आधी नग्न हालत में थी। उसके चेहरे और सिर पर गहरे कट के घाव थे, जो किसी तेज धार वाले हथियार से किए गए लग रहे हैं। कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर कई चोट के निशान दिखाई दे रहे थे।

    महिला की लंबाई करीब 5 फीट है। वह रैग पिकर (कचरा बीनने वाली) या बेघर लग रही है। मौके से हत्या में इस्तेमाल संदिग्ध हथियार बरामद हुआ है, साथ ही एक जोड़ी महिला और पुरुष की चप्पलें भी मिली हैं। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

    क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों (एफएसएल) की टीम ने मौके का मुआयना किया। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।