Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को सूचना देने वाले दो शातिर गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 04:14 PM (IST)

    Delhi News दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi News: स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इसकी पहचान अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। इसमें एक किशोर आरोपित भी शामिल है। जबकि एक अन्य आरोपी दीपक, जिसने किशोर के साथ रॉकेट दागा था, अभी भी फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि आरोपित पाकिस्तानी खुफियां एजेंसी के इशारे पर काम करते थे और जरूरी सूचनाएं एजेंसी को भेजते थे। आरोप है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इनका इस्तेमाल देश में आतंकी वारदातों के लिए इस्तेमाल कर रही थी। फिलहाल, आरोपित से पूछताछ का सिलसिला जारी है। जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों हासिल होने की उम्मीद है।