Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-रिक्शा से शराब की तस्करी कर रहे दो गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 07:30 PM (IST)

    हरियाणा से ई-रिक्शा के जरिये दिल्ली में शराब की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ा है।

    ई-रिक्शा से शराब की तस्करी कर रहे दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    हरियाणा से ई-रिक्शा के जरिये दिल्ली में शराब की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ा है। आरोपितों की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के जनता विहार निवासी सूरज और राधेश्याम के रूप में हुई है। दोनों के पास से पांच पेटी हरियाणा की शराब बरामद की गई है। डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार की दोपहर में पीसीआर पर तैनात एएसआइ लेखराम, कांस्टेबल अजय, सुमित और जगदीप रोहतक रोड पर वाहनों की जांच कर रहे थे। उन्होंने एक संदिग्ध ई-रिक्शा को देखा, जो टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी दिल्ली की ओर आ रहा था। संदेह होने पर उसके रुकने का इशारा करने पर ई-रिक्शा चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके ई-रिक्शा को टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन के पास रोक लिया। जांच करने पर ई-रिक्शा से हरियाणा की पांच पेटी शराब बरामद की गई। पीसीआर कर्मियों ने मुंडका थाने की पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और ई-रिक्शा, बरामद शराब और दोनों आरोपितों को थाना पुलिस को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें