दिल्ली: महरौली में ट्रक का टायर फटने से स्कूली बच्ची घायल, घटना CCTV में कैद
दिल्ली के महरौली इलाके में बुधवार को एक ट्रक का टायर फटने से एक स्कूली छात्रा घायल हो गई। यह घटना सब्जी मंडी के पास हुई जब ट्रक एक संकरी गली से गुजर र ...और पढ़ें

दिल्ली के महरौली इलाके में बुधवार को एक ट्रक का टायर फटने से एक स्कूली छात्रा घायल हो गई। जागरण
जागरण संवाददाता, साउथ दिल्ली। बुधवार को महरौली पुलिस स्टेशन इलाके में एक सब्जी मंडी के पास एक ट्रक का टायर फटने से एक स्कूली छात्रा घायल हो गई। घटना उस समय हुई जब ट्रक ड्राइवर के हेल्पर की मदद से एक पतली गली से गुज़र रहा था। लड़की ट्रक के पास से गुजरने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक जोरदार धमाके के साथ टायर फट गया।
स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, लड़की को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। यह घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
दुकानदारों का आरोप है कि ऐसी लापरवाही रोज़ होती है। पास में ही एक सब्जी मंडी है, और सुबह के समय कई बड़े वाहन इस इलाके से गुज़रते हैं, ठीक उसी समय जब स्कूली बच्चे स्कूल जा रहे होते हैं। उन्होंने अधिकारियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।