संक्रमण दर स्थिर पर एक दिन में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन
राजधानी में कोरोना संक्रमण की गति पर अंकुश लगा हुआ है लेकिन पिछले 24 घंटे में 30 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
राजधानी में कोरोना संक्रमण की गति पर अंकुश लगा हुआ है, लेकिन पिछले 24 घंटे में 30 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं। मंगलवार को इनकी संख्या 493 थी जो बुधवार को बढ़कर 523 पहुंच गई है। 5.89 संक्रमण की दर के साथ पिछले 24 घंटे में 1,113 नए मामले सामने आए। इस तरह से राजधानी में अब तक कुल 1,48,504 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 89.83 फीसद यानी 1,33,405 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 1,021 पिछले एक दिन में स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल 10,946 सक्रिय मरीज हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से कोरोना से हारने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,153 पहुंच गया है। पिछले एक दिन में 18,894 सैंपल की जांच की गई। अब तक दिल्ली में 12,42,739 लोगों की जांच हो चुकी है। सक्रिय मरीजों में 5,598 घर में ही क्वारंटाइन रहकर इलाज करवा रहे हैं। वहीं अस्पतालों में 3,351 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके अलावा कुछ मरीज कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 13,963 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं। इनमें 76 फीसद खाली हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साफ कर दिया है कि फिलहाल कोरोना के लिए आरक्षित बेड कम नहीं किए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।