Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रमण दर स्थिर पर एक दिन में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2020 08:33 PM (IST)

    राजधानी में कोरोना संक्रमण की गति पर अंकुश लगा हुआ है लेकिन पिछले 24 घंटे में 30 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    संक्रमण दर स्थिर पर एक दिन में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    राजधानी में कोरोना संक्रमण की गति पर अंकुश लगा हुआ है, लेकिन पिछले 24 घंटे में 30 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ गए हैं। मंगलवार को इनकी संख्या 493 थी जो बुधवार को बढ़कर 523 पहुंच गई है। 5.89 संक्रमण की दर के साथ पिछले 24 घंटे में 1,113 नए मामले सामने आए। इस तरह से राजधानी में अब तक कुल 1,48,504 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 89.83 फीसद यानी 1,33,405 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 1,021 पिछले एक दिन में स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल 10,946 सक्रिय मरीज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से कोरोना से हारने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,153 पहुंच गया है। पिछले एक दिन में 18,894 सैंपल की जांच की गई। अब तक दिल्ली में 12,42,739 लोगों की जांच हो चुकी है। सक्रिय मरीजों में 5,598 घर में ही क्वारंटाइन रहकर इलाज करवा रहे हैं। वहीं अस्पतालों में 3,351 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके अलावा कुछ मरीज कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 13,963 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं। इनमें 76 फीसद खाली हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साफ कर दिया है कि फिलहाल कोरोना के लिए आरक्षित बेड कम नहीं किए जाएंगे।