Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार में IAS अधिकारियों के तबादले, बिपुल पाठक सहित इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी; देखें लिस्ट

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:18 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने नौकरशाही में मामूली फेरबदल किया है। बिपुल पाठक को वित्त एवं योजना विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि प्रशांत गोयल वित्तीय आयुक्त बने हैं। संदीप कुमार सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव नियुक्त हुए हैं। सरकार ने दिल्ली अग्निशमन सेवा में प्रधान निदेशक का नया पद सृजित कर ए नेदुनचेझियान को नियुक्त किया है।

    Hero Image

    दिल्ली में आईएएस अफसरों के हुए तबादले।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को नौकरशाही में मामूली फेरबदल करते हुए यूटी कैडर के 1992 बैच के आइएएस अधिकारी बिपुल पाठक को वित्त एवं योजना विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया है। पाठक ने 1994 बैच के अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा की जगह ली है, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर स्थानांतरित कर दिया था। हालांकि वर्मा अभी भी कार्यभार संभाल रहे हैं और उन्हें 30 जून तक दिल्ली सरकार से मुक्त होना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पाठक एसीएस (उद्योग) और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। सरकार ने एसीएस (शहरी विकास) प्रशांत गोयल को वरिष्ठ आइएएस अधिकारी चेतन बी सांघी की जगह वित्तीय आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया है, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

    संदीप कुमार सतर्कता विभाग में प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त

    संदीप कुमार (1997 बैच) को सतर्कता विभाग में प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें प्रशासनिक सुधार और पर्यावरण एवं वन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में सचिव पांडुरंग के पोल (2004 बैच) को शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    WhatsApp Image 2025-06-26 at 20.51.26 (1)

    सरकार ने पहली बार दिल्ली अग्निशमन सेवा में प्रधान निदेशक का नया पद सृजित किया है और इस पर 2012 बैच के आईएएस ए नेदुनचेझियान को नियुक्त किया है। नेदुनचेझियान को इस महीने की शुरुआत में पुडुचेरी से दिल्ली स्थानांतरित किया गया था। 2012 बैच के एक अन्य अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा को हाल ही में गोवा से स्थानांतरित किया गया था, जिन्हें एमसीडी भेजा गया है।

    विनोद पी कावले 30 जून तक दिल्ली सरकार से मुक्त होंगे

    वर्मा के अलावा तीन और अधिकारी सुधीर कुमार, सचिन शिंदे और विनोद पी कावले भी 30 जून तक दिल्ली सरकार से मुक्त हो जाएंगे। कुमार और कावले को मिजोरम भेजा गया है, जबकि शिंदे को अंडमान और निकोबार द्वीप भेजा गया है। कुमार दिल्ली में सतर्कता विभाग का नेतृत्व कर रहे थे, जबकि शिंदे डीटीसी में प्रबंध निदेशक थे और कावले समाज कल्याण विभागों का नेतृत्व कर रहे थे। दिल्ली सरकार ने अपने पिछले आदेशों में इन विभागों में नए अधिकारियों की तैनाती की थी।