ट्रेनों के चलने और पहुंचने में देरी से अभी निजात नहीं, जानिए कौन सी ट्रेनें देरी से चल रहीं
सोमवार को अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनें समय पर या कम विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों की परेशानी कम हुई। हालांकि, दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष और मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष सहित कुछ ट्रेनें अभी भी काफी देरी से चल रही हैं। लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं, जैसे बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एमईएमयू एक घंटे की देरी से। कुल मिलाकर, ट्रेनों की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन कुछ मार्गों पर अभी भी विलंब जारी है।
ट्रेनों के आने और जाने में देरी से यात्रियों को हो रही परेशानी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्लीः सोमवार को भी ट्रेनों के देर से चलने और आने की समस्या जारी रही। यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें एक घंटे तक विलंब से चल रही हैं।
हालांकि, दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन के साथ ही मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिल विशेष सहित कई ट्रेनें अभी भी देरी से चल रही हैं।
लोकल ट्रेनें भी देरी से चलने से यात्री परेशान
बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एमईएमयू लगभग एक घंटे और कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू आधे घंटे के विलंब से चल रही है।
अन्य लोकल ट्रेनें समय से या आधे घंटे से कम विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं। सुबह पांच बजे चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर ग्रीष्मकालीन विशेष (03258) साढ़े तीन घंटे के विलंब से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना हुई।
हजरत निजामुद्दीन-इंदौर ग्रीष्मकालीन विशेष (09310) सवा घंटे की देरी से चली।
देरी से चलने वाली मुख्य ट्रेनें
- दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04011)-14.:45 घंटे
- रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-डेढ़ घंटे
- जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-दो घंटे
- गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस- तीन घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष (04029)- नौ घंटे
- यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश विशेष (06597)-सवा एक घंटे
- तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस-सवा एक घंटे
- योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस-पौने दो घंटे
- जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष (04651)-सवा तीन घंटे
- बनारस-पुरानी दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष (04023)-पौने दो घंटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।