Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री पार्क से लेकर बस अड्डे तक लगा जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Apr 2018 10:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आमरण अनशन के दौरान शास्त्री पार्क ...और पढ़ें

    Hero Image
    शास्त्री पार्क से लेकर बस अड्डे तक लगा जाम

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आमरण अनशन के दौरान शास्त्री पार्क चौक से कश्मीरी गेट बस अड्डे तक दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिसकर्मी तैनात थे, फिर भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने अनशन स्थल पर आकर भी की। दोपहर के समय जाम में स्कूली बच्चे भी फंसे रहे और उनका भी कुछ घंटों के लिए उपवास हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री पार्क चौक पर ही अनशन स्थल बनाया गया था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी। यातायात पुलिस ने उस हिसाब से इंतजाम नहीं किया था। इसलिए जाम लंबा होता चला गया। उत्तरी दिल्ली में प्रजेंटेशन, कोलंबस, सेंट जेवियर्स सहित कई स्कूल हैं, जहां उत्तर पूर्वी जिले में रहने वाले बच्चे पढ़ने जाते हैं। दिलशाद गार्डन में रहने वाले अभिभावक अवनीश ने बताया कि उनकी बेटी पहले ढाई बजे घर आ जाती थी, लेकिन पिछले एक महीने से वजीराबाद फ्लाईओवर का एक लेन बंद होने की वजह से बस अड्डा पुल पर बोझ बढ गया है। इसलिए वह इन दिनों तीन बजे आ रही है। वहीं, बृहस्पतिवार को बस सवा चार बजे पहुंची। इस दौरान स्कूली बच्चे भूख-प्यास से व्याकुल हो गए थे।