Surya Grahan Live Update Delhi NCR: दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के शहरों में भी दिखा सूर्य ग्रहण, देखें तस्वीरें
दिल्ली-एनसीआर में आंशिक तौर पर सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। यह सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा। कुल मिलाकर आंशिक सूर्य ग्रहण होने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में सूतक काल लगा हुआ है।

नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे भारत के कुछ हिस्सों में सूर्य ग्रहण लग चुका है। यह आंशिक सूर्य ग्रहण है और ऐसे में भारत में भी मंगलवार सुबह से ही सूतक काल जारी है। हिंदू मान्यता के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ कार्य वर्जित होते हैं, इसकी वजह है सूतक काल। बता दें कि सूतक काल मंगलवार शाम को सूर्य ग्रहण के साथ ही समाप्त होगा।
दिल्ली-एनसीआर दिखने लगा सूर्य ग्रहण
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के शहरों में सूर्य ग्रहण दिखाई देना लगा है। टेलिस्कोप की मदद से लोग छतों पर जाकर सूर्य ग्रहण देख रहे हैं। लोगों की खगोलशास्त्रियों ने सलाह दी है कि नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण नहीं देखें।
आसमान में छाए स्माग ने डाली बाधा
दिल्ली-एनसीआर के आसमान में छाए स्माग के चलते लोगों को सूर्य ग्रहण देखने में दिक्कत आ रही है। इसके चलते लोगों ने टेलिस्कोप की मदद ली है।
ग्रहण के साथ ही खत्म होगा सूतक काल
खगोलशास्त्रियों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के साथ देश के कुछ हिस्सों साल का अंतिम सूर्य ग्रहण शाम को 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ है और यह दिल्ली शाम को 6 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा। इसके साथ ही सूतक काल भी समाप्त हो जाएगा।
दिवाली के एक दिन बाद हो रही गोवर्धन पूजा
21 वीं सदी में यह पहला मौका है, जब दिवाली के ठीक अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है। इस सूर्य ग्रहण के चलते अब गोवर्धन पूजा मंगलवार की बजाय बुधवार को हो रही है।
आंशिक है सूर्य ग्रहण
दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अलग-अलग हिस्सों में मंगवलार को आंशिक सूर्यग्रहण देखा जा सकता है। यह खगोलीय घटना तब होती है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के आंशिक रूप में आता है।
30 अप्रैल को लगा था पहला सूर्य ग्रहण
बता दें कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लग चुका है। जो एक आंशिक सूर्य ग्रहण था। इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव पेसिफिक अटलांटिक, अंटार्कटिका और दक्षिणी/पश्चिमी अमेरिका में देखने मिला था।एक साल में लगते हैं कितने ग्रहण?
सूर्य ग्रहण के वक्त क्या करें क्या ना करें
- ऐसी मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के वक्त पूजा पाठ करना वर्जित होता है।
- सूर्य ग्रहण के वक्त खाने- पीने से भी बचना चाहिए। हालांकि बीमार और रोगियों के लिए यह मान्य नहीं होता है।
- सूर्य ग्रहण के बाद पूरे घर को साफ करें झाड़ू- पोछा लगा कर इसे अच्छे से साफ करें।
- खुद भी ग्रहण के बाद नहा लें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।