कांवड़ यात्रा पर जाने के लिए आइसक्रीम पार्लर में कर डाला ऐसा कांड, पुलिस ने 3 शातिरों को किया गिरफ्तार
केशवपुरम में आइसक्रीम पार्लर में लूटपाट के आरोप में तीन युवकों, सुमित, वंश गुप्ता और सागर उर्फ पियूष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए पैसे जुटाने के मकसद से 43 हजार रुपये नकद, कुल्फियां और एक आई-फोन लूटा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन्हें पकड़ा और लूटा गया सामान बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूटे गए पैसे क्लब और मौज-मस्ती में खर्च कर दिए थे।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। कांवड यात्रा के लिए पैसे जुटाने के लिए केशवपुरम थाना क्षेत्र में आइसक्रीम पार्लर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपितों से लूटा गया आई-फोन, चाकू, वारदात के समय पहने गए कपड़े, एक कड़ा, वारदात में इस्तेमाल हेलमेट और एक बाइक बरामद की है। आरोपितों की पहचान सुमित, वंश गुप्ता, सागर उर्फ पियूष के रूप में हुई है।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 19 जून को रात करीब 11:00 बजे पीड़ित धर्मेंद्र त्रिनगर स्थित अपनी दुकान पर थे। दुकान उनके घर के भूतल पर ही स्थित है। धर्मेंद्र दुकान बंद करने ही वाले थे कि तभी दो अज्ञात युवक, जो टोपी व मास्क पहने हुए थे, जबरन दुकान में घुस आए।
उन्होंने पीड़ित को गाली-गलौज करते हुए चाकू दिखाकर धमकाया और उन्हें जबरन बैठा दिया। इनमें से एक युवक ने चाकू लहराते हुए पीड़ित को धमकाया और दूसरे युवक ने उनके गल्ले से 43 हजार रुपये नकद, कुछ कुल्फियां और एक आई-फोन 11 लूट लिया। वारदात के बाद दोनों युवक दुकान से बाहर निकले और पहले से बाहर खड़े तीसरे साथी के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपितों के भागने के रूट की पहचान की। निरंतर प्रयासों से आरोपितों की पहचान कर ली गई। रामपुरा अंडरपास के पास जाल बिछाकर तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपितों ने अपने अपराध को स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए पैसे इकट्ठा करना था, लेकिन मोटी रकम नहीं मिलने पर उन्होंने उस पैसे को क्लब और मौज-मस्ती में खर्च कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।