विवेक विहार में ज्वेलरी की दुकान में चोरी
विवेक विहार इलाके में ज्वेलरी की एक दुकान का शटर तोड़कर बदमाश पांच किलो चांदी के गहने एक एलईडी टीवी और अन्य सामान ले गए। खास बात यह है कि जब बदमाश शटर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : विवेक विहार इलाके में ज्वेलरी की एक दुकान का शटर तोड़कर बदमाश पांच किलो चांदी के गहने, एक एलईडी टीवी और अन्य सामान ले गए। खास बात यह है कि जब बदमाश शटर तोड़ रहे थे, तभी पड़ोसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसके बावजूद पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। इस बीच दुकान के ऊपर रहने वाले दुकानदार ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उनके घर पर पथराव कर किया। पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश भाग गए थे। दुकानदार सूरज नागी (46) की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सूरज परिवार के साथ विवेक विहार इलाके में रहते हैं। घर के नीचे ही उनकी ज्वेलरी की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान बंद कर पहली मंजिल पर चले गए थे। देर रात करीब तीन बजे उनके पड़ोसी ने बताया कि कुछ लोग दुकान का शटर तोड़ रहे हैं। सूरज तुरंत उठकर बालकनी में गए। उन्होंने देखा कि आठ-दस बदमाश उनकी दुकान का शटर तोड़ रहे हैं। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपित घर पर पत्थर बरसाने लगे। इस कारण वह पीछे हट गए। आरोपितों के पास रॉड व डंडे भी थे। इस कारण कोई नीचे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। आरोपित सफेद रंग के एक बैग में गहने व एलईडी टीवी ले गए। पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उन्हें सूचना देने से पहले पहले पुलिस को फोन किया था, लेकिन पुलिस करीब 40 मिनट बाद मौके पर पहुंची, तब तक आरोपित वारदात कर फरार हो चुके थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।