Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अदालत नहीं कर सकती इतिहास पर निर्णय', दिल्ली HC का परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' पर रोक से इनकार

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 09:03 PM (IST)

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म 'द ताज स्टोरी' की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि वह इतिहास पर निर्णय नहीं ले सकती। याचिकाकर्ता फिल्म को 'विवादित कथा' बताने की मांग कर रहे थे। अदालत ने कहा कि इस मामले में सरकार से संपर्क करना उचित होगा, क्योंकि सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में समीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है। याचिका में फिल्म को मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित बताया गया था।

    Hero Image

    दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- अदालत नहीं कर सकती है इतिहास पर निर्णय।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म 'द ताज स्टोरी' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया।

    मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय व न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि अदालत इतिहास पर निर्णय नहीं ले सकती है और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम में समीक्षा का कोई प्राॅवधान नहीं है।

    सुनवाई के दौरान याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि वह फिल्म के रिलीज के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि यह स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं कि इसकी विषयवस्तु निश्चित इतिहास नहीं है। इसके जवाब में पीठ ने कहा कि अदालत इतिहास पर निर्णय नहीं ले सकती है और याचिकाकर्ताओं के लिए सरकार से संपर्क करना ज्यादा उचित होगा।

    याचिका में परेश रावल अभिनीत फिल्म के निर्माताओं को यह निर्देश देने की भी मांग की गई थी कि वे सभी प्रचारों और क्रेडिट्स में एक डिक्लेरेशन स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें, जिसमें कहा गया हो कि फिल्म एक विवादित कथा पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक निश्चित ऐतिहासिक विवरण होने का दावा नहीं करती है। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म पूरी तरह से मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है और इसमें कास्टिंग, निर्देशन, लेखक द्वारा राजनीतिक प्रभाव हासिल करने के लिए एक खास प्रचार किया गया है।

    यह भी पढ़ें- द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से पहले ही Sameer Wankhede बन चुके थे मजाक, रेड चिलीज का दिल्ली HC में जवाब