मेरी गली मैं ही संवारू के तहत चलाया स्वच्छता अभियान
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : स्वच्छता अभियान को लेकर अब लोगों में धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : स्वच्छता अभियान को लेकर अब लोगों में धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है। लोग अपने घरों के आसपास सफाई का ध्यान रख रहे हैं। इसी कड़ी में मेरी गली मैं ही संवारू के तहत राणाजी एंक्लेव के एमएस ब्लॉक में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान एमएस ब्लॉक के सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद थे। सबसे पहले लोगों ने कॉलोनी के गलियों की सफाई की। इसमें कॉलोनी के अन्य लोगों ने भी भाग लिया।
आरडब्ल्यूए के प्रधान आनंद ¨सह ने बताया कि स्वच्छता को लेकर हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा। इस आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि सभी लोग स्वच्छता के महत्व से अवगत हो सकें। हमनें आज अपनी कॉलोनी में सफाई की है। आने वाले दिनों में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। अरुण पंजियार ने बताया कि आम लोगों की सहभागिता के बाद ही हम स्वच्छता अभियान के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। लोगों में पहले के मुकाबले अब अधिक जागरूकता आई है, लेकिन इस पर और भी कार्य करने की जरूरत है। इस आयोजन में बच्चों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।