युवती खुदकशी मामले में महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
मध्य जिला के प्रसाद नगर इलाके में दो सप्ताह पूर्व तीसरी मंजिल से छलांग लगा खुदकशी करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया ...और पढ़ें

- शादी करने से इन्कार करने पर तीसरी मंजिल से कूद गई थी युवती जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मध्य जिला के प्रसाद नगर इलाके में दो सप्ताह पहले तीसरी मंजिल से छलांग लगा खुदकशी करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में युवती का ब्वॉयफ्रेंड, एक उसका दोस्त व दोस्त की पत्नी शामिल हैं। इनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
डीसीपी मध्य जिला मंदीप ¨सह रंधावा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों के नाम सोनू, बबलू व सोनिया हैं। सोनू, युवती का ब्वॉय फ्रेंड है। वह बाहरी दिल्ली का रहने वाला है और युवती के साथ एक ही कंपनी में काम करता था। बबलू, सोनू का दोस्त है। घटना वाले दिन सोनू ऑफिस से ही युवती को अपने साथ लेकर दोस्त बबलू के घर आ गया था। आरोप है कि वहां बबलू व उसकी पत्नी ने दोनों को कमरा मुहैया कराया था, जहां दोनों साथ रहे। उसी दौरान युवती ने जब सोनू पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से इन्कार कर दिया था। इससे गुस्से में आकर युवती तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। 19 वर्षीय युवती मुंडका में सौतेली मां के साथ रहती थी। उसके पिता का देहांत हो चुका है। घटना से करीब एक हफ्ता पहले ही उसने एक हर्बल कंपनी ज्वाइन की थी। 16 जनवरी को कंपनी की तरफ से कनॉट प्लेस में बैठक हुई थी। सुबह दस बजे युवती बैठक में शामिल होने कनॉट प्लेस आई थी। शाम की बैठक से वह लापता हो गई थी। सोनू के साथ वह प्रसाद नगर आ गई थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने कनॉट प्लेस थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। 17 जनवरी की सुबह वह प्रसाद नगर पुलिस को बापा नगर मिलिट्री रोड पर एक इमारत के नीचे घायल अवस्था में मिली। पुलिस ने उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। जांच में खुदकशी के लिए उकसाने की बात सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को गिफ्तार कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।