DU PG में एडमिशन के लिए एक और मौका, चार जुलाई तक छात्र मिड एंट्री के जरिये कर सकेंगे आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातकोत्तर (पीजी) दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-पीजी) 2025 के दूसरे चरण का समापन हो गया है। शेष सीटों के लिए मिड-एंट्री आवेदन 2 जुलाई से 4 जुलाई तक खुले रहेंगे। दूसरे दौर में 3012 नई सीटें आवंटित की गईं और 3847 आवेदकों ने अपनी सीटें 'फ्रीज' कर दी हैं। तीसरी आवंटन सूची 8 जुलाई को जारी होगी, जिसे स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है।
डीयू पीजी एडमिशन के लिए मिड एंट्री के आवेदन दो जुलाई से होंगे शुरू।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चल रही कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-पीजी) 2025 की प्रक्रिया का दूसरा चरण शनिवार को समाप्त हो जाएगा। छात्रों के पास प्रवेश का एक और मौका है। शेष बची सीटों के लिए मिड एंट्री के आवेदन दो जुलाई से शुरू होंगे।
डीयू की प्रवेश शाखा के मुताबिक, मिड-एंट्री विंडो बुधवार दो जुलाई 2025 शाम पांच बजे से खुलेगी और शुक्रवार चार जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दौर में 3012 आवेदकों को नई सीटों का आवंटन किया गया है। कई छात्रों को उनकी पसंदीदा सीटों में बदलाव का अवसर भी मिला। 1032 उम्मीदवारों ने अपनी पहले से चुनी गई सीट को ही बरकरार रखा, 1310 उम्मीदवारों को उनकी पसंद के मुताबिक अपग्रेडेड सीट मिली है।
कुल 3847 आवेदकों ने अपनी सीट को ‘फ्रीज’ कर दिया
अब तक कुल 3847 आवेदकों ने अपनी सीट को ‘फ्रीज’ कर दिया है, यानी वे आवंटित सीट से संतुष्ट हैं और अब आगे किसी बदलाव के लिए पात्र नहीं रहेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर पूरी की जा रही है। साथ ही, शेष आवेदकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय-सीमा में आवंटित सीट को स्वीकार करें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के आगे बढ़ सके।
डीयू पीजी में इस वर्ष कुल 82 प्रोग्रामों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। पीजी कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण 16 मई, 2025 को शुरू हुआ था जोकि 12 जून, 2025 को बंद हुआ। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 53,609 है, जिनमें 23117 लड़के और 30490 लड़कियां तथा दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। तीसरा आवंटन आठ जुलाई से तीसरी आवंटन सूची मंगलवार आठ जुलाई 2025 को शाम पांच बजे जारी की जाएगी।
आवंटित सीट को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई
इसमें सीडब्ल्यू (वार वेटरन), स्पोर्ट्स, वार्ड और प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रमों (जैसे एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीएड और एमपीएड) के अंतर्गत सीटें आवंटित की जाएंगी। आवंटित सीट को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे तक होगी। सत्यापन और स्वीकृति प्रक्रिया 11 जुलाई तक पूरी होगी और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 शाम 4:59 बजे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।