यात्रियों की सुरक्षा के लिए Delhi Metro ने लिया बड़ा फैसला, अब मेट्रो के सभी इंटरचेंज स्टेशनों पर लगाए जा रहे स्टील बैरिकेड
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) भीड़ नियंत्रण और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इंटरचेंज स्टेशनों पर स्टील के बैरिकेड लगा रहा है। अब तक 26 इंटरचेंज स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध हो चुकी है, और शेष स्टेशनों पर भी जल्द ही इन्हें स्थापित किया जाएगा। यह पहल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद करेगी।
-1750699460075.webp)
दिल्ली मेट्रो के सभी इंटरचेंज स्टेशनों पर लगेंगे स्टील बैरिकेड।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) सभी इंटरचेंज स्टेशनों पर स्टील के बैरिकेड लगा रहा है। ताकि इंटरचेंज स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ नियंत्रित की जा सके और आत्म हत्या जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लग सके। अब तक 26 इंटरचेंज स्टेशनों पर स्टील के बैरिकेड लगाए जा चुके हैं। तीन अन्य इंटरचेंज स्टेशनों के प्लेटफार्म पर भी स्टील के बैरिकेड जल्द लग जाएंगे। इसके अलावा फेज चार के इंटरचेंज स्टेशनों के प्लेटफार्म पर भी स्टील के बैरिकेड लगाए जाएंगे।
डीएमआरसी का कहना है कि फेज एक, फेज दो और फेज तीन के कुल 29 इंटरचेंज स्टेशन हैं। रेड लाइन का कश्मीरी गेट स्टेशन, ब्लू लाइन के राजीव चौक, मंडी हाउस, वायलेट लाइन के केंद्रीय सचिवालय व लाजपत नगर इंटरचेंज स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहले से स्टील के बैरिकेड लगे हुए हैं। बाकी इंटरचेंज स्टेशनों के प्लेटफार्म पर पहले स्टील के बैरिकेड नहीं थे।
अब तक 26 इंटरचेंज स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर है यह सुविधा
इंटरचेंज स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अधिक होती है। क्योंकि यात्री इन स्टेशनों पर एक मेट्रो को बदलकर दूसरी लाइन की मेट्रो पकड़ते हैं। इस दौरान यात्री जल्दबाजी में होते हैं। ऐसे में हादसा होने की आंशका रहती है। इसके मद्देनजर स्टील बैरिकेड लगाने की पहल की गई और अब तक 26 इंटरचेंज स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यह सुविधा हो चुकी है। रात में मेट्रो का परिचालन बंद होने के बाद प्लेटफॉर्म पर स्टील बैरिकेड लगाने का काम किया किया जाता है। ताकि इस कार्य के कारण मेट्रो का परिचालन प्रभावित न होने पाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।