Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से पीड़ित एनडीएमसी कर्मियों का ध्यान रखेगा स्टॉफ वेलफेयर सेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jun 2020 10:21 PM (IST)

    कोरोना से लगातार संक्रमित हो रहे नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) कर्मचारियों की सेहत का ख्याल रखने के लिए स्टॉफ वेलफेयर सेल के साथ कोर ग्रुप का ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना से पीड़ित एनडीएमसी कर्मियों का ध्यान रखेगा स्टॉफ वेलफेयर सेल

    - एनडीएमसी ने कर्मियों के देखरेख के लिए कोर ग्रुप भी बनाया, हर दूसरे दिन हुआ करेगी कोर ग्रुप की बैठक जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    कोरोना से लगातार संक्रमित हो रहे नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) कर्मचारियों की सेहत का ख्याल रखने के लिए स्टॉफ वेलफेयर सेल के साथ कोर ग्रुप का गठन किया गया है। स्टॉफ वेलफेयर सेल एनडीएमसी के कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने पर उनको पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ उनके इलाज कराने की चिता करेगा। वहीं कोर ग्रुप हर दूसरे दिन बैठक करके कोरोना को लेकर एनडीएमसी कर्मचारियों का विवरण और स्थिति की जानकारी लेकर एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार और एनडीएमसी सचिव को जानकारी देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीएमसी ने जारी बयान में बताया है कि एनडीएमसी वेलफेयर सेल में आठ सदस्य तो वहीं कोर ग्रुप में चार सदस्य है। एनडीएमसी में लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे कर्मचारियों और अधिकारियों की देखरेख के साथ कोरोना संदिग्ध कर्मचारी और अधिकारियों का रिकॉर्ड तैयार करेगा। इसका कोई भी एक सदस्य कोरोना संक्रमित अधिकारी और कर्मचारी व उसके परिवार से भी संपर्क करेगा। कर्मचारी की आवश्यकता के अनुसार परामर्श और अस्पताल में भर्ती कराने के लिए समुचित सहायता भी प्रदान करेगा। और जब तक कर्मचारी या अधिकारी स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक सेल कोरोना पीड़ित कर्मी के संपर्क में रहेगा।

    इतना ही नहीं एनडीएमसी स्टाफ वेलफेयर सेल, राज्य नोडल कल्याण अधिकारी के साथ एनडीएमसी कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मामलों के विवरण को साझा करने और उनकी सलाह पर कार्रवाई करने के लिए भी जिम्मेदार होगा। सेल निदेशक (चिकित्सा सेवा), चरक पालिका अस्पताल होंगे और वह पीड़ित कर्मी को मनोवैज्ञानिक परामर्श के साथ नैतिक समर्थन की भी व्यवस्था करेंगे। स्टॉफ वेलफेयर सेल के सदस्य

    आरपी गुप्ता( निदेशक कल्याण विभाग),एनके शर्मा(सहायक नोडल अधिकारी कल्याण विभाग), ममता मेहदीरत्ता (पीए कल्याण विभाग), नितिन (सिनियर अस्टिटेंट कल्याण विभाग), के साथ ही कल्याण विभाग के नितिन, जीएस रावत, श्रीकृष्ण, लक्ष्मण गुप्ता, उमेश वधवान कोर ग्रुप के सदस्य डॉ. रमेश ( चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य), डॉ. डीएस गुंजयाल( निदेशक, चिकित्सा सेवाएं ), आरपी गुप्ता (निदेशक कल्याण विभाग) और विरेंद्र( निदेशक, समन्वय)