Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को फोन पर मिलेगी चिकित्सकों की सलाह

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jul 2020 06:07 AM (IST)

    दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के लिए कोरोना हेल्पलाइन का उद्घाटन किया।

    Hero Image
    पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को फोन पर मिलेगी चिकित्सकों की सलाह

    जासं, नई दिल्ली :

    दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से दिल्ली पुलिस के लिए कोरोना हेल्पलाइन का उद्घाटन किया। हेल्पलाइन को आइएमए के साथ समन्वय में स्थापित किया गया है।

    दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी एसीपी अनिल मित्तल के मुताबिक हेल्पलाइन नंबर 9999672238 और 9999672239 के जरिये दिल्ली के पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना की रोकथाम और देखभाल के बारे में चिकित्सकों की सलाह मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त एस सुंदरी नंदा ने आइएमए अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा और महासचिव डॉ. आरवी अशोकन के साथ मिलकर इस हेल्पलाइन को चालू कराया है। कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान सबसे अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा अधिक है। उनकी सुरक्षा और उनकी शंकाओं को दूर करने में यह हेल्पलाइन कारगर साबित होगी। श्रीवास्तव ने इस सुविधा के लिए आइएमए को धन्यवाद दिया।