Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन जारी, चांदनी महल में मारा छापा; छह गिरफ्तार

    By Jagran News NetworkEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 02:59 PM (IST)

    नई दिल्ली में कमला मार्केट थाने की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक लक्षित अभियान के तहत चांदनी महल के चूड़ीवालान इलाके से छह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों तो पकड़ा है।   

    Hero Image

    पकड़े गए बांग्लादेश प्रवासी। सौजन्य दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कमला मार्केट थाने की एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने लक्षित अभियान चलाते हुए अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़़ा है। उपायुक्त के मुताबिक, पुलिस टीम को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर एसीपी सुरेश खुंगा की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष के. दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने संदिग्ध अवैध अप्रवासियों का पता लगाने के लिए तकनीकी इनपुट और मुखबिरों को तैनात किया।

    चूड़ीवालान, चांदनी महल में एक घर पर संयुक्त छापेमारी करते हुए छह बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ लिया। इनकी पहचान बांग्लादेश के जिला जशोर, गांव सोहरनपुर की मरियम, तुलतुल, शिवली, अर्जीना और दो बच्चों के रूप में हुई।