Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shraddha Murder Case: आफताब ने कोर्ट में कहा- वकालतनामे पर किए थे साइन, नहीं पता था कि जमानत अर्जी होगी दायर

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 12:56 PM (IST)

    श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपित ने साकेत कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी जिस पर शनिवार को सुनवाई हुई है। आफताब ने कोर्ट में कहा कि उसने वकालतनामे पर साइन किए थे लेकिन उसे नहीं पता था कि जमानत याचिका दायर हो जाएगी।

    Hero Image
    जमानत अर्जी को लेकर आफताब के वकील ने कही ये बात

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। श्रद्धा हत्याकांड मामले में अपने लिव-इन-पार्टनर के 35 टुकड़े करने के  आरोपित आफताब अमीन पूनावाला ने साकेत कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी, जिस पर शनिवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान आफताब ने कहा कि उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत याचिका दायर की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमानत अर्जी को लेकर आफताब के वकील ने कही ये बात

    आफताब ने अपनी अर्जी में दलील दी है कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और पुलिस को अब चार्जशीट दाखिल करनी होगी। आफताब का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील अविनाश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि जमानत अर्जी में लिए गए आधार में यह तर्क भी शामिल है कि आरोपित को आगे न्यायिक हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। साथ ही याचिका में कहा गया है कि आगे की न्यायिक हिरासत आरोपित आफताब के करियर और भविष्य को नुकसान पहुंचाएगी।

    यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case में नया खुलासा, जंगलों में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता के DNA से हुआ मिलान

    यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case के आरोपित आफताब ने लगाई जमानत की गुहार, साकेत कोर्ट में याचिका की दायर