Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaftab Poonawala: फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़े और बिस्तर पर दूसरी गर्लफ्रेंड, आफताब ने नहीं लगने दी भनक

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 01:24 PM (IST)

    Shraddha Murder Case मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस डेटिंग ऐप पर आफताब ने श्रद्धा से दोस्ती की थी उसी ऐप पर जून-जुलाई में उसने दूसरी गर्लफ्रेंड बना ली। फिर उसने युवती को कई बार अपने घर बुलाया। दोनों साथ में उसी कमरे में सोए जहां शव रखा था।

    Hero Image
    श्रद्धा की हत्या के एक महीने बाद ही आफताब ने बनाई दूसरी गर्लफ्रेंड (तस्वीर-आफताब-श्रद्धा)

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Shraddha Murder Case Live Updates: देश की राजधानी दिल्ली में मुंबई के पालघर की श्रद्धा की बेरहमी से हत्या मामले में हर पल चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। करीब छह महीने तक लिव इन पार्टनर आफताब ने श्रद्धा की मर्डर मिस्ट्री को दुनिया से छिपा कर रखा था। उसे यकीन था कि किसी को उसके गुनाहों का पता नहीं चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्मल जिंदगी जीने लगा था आफताब

    हैवानियत के हदें पार करते हुए उसने 18 मई को नींद में सो रही श्रद्धा का गला घोंटा और फिर शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए। हर रोज रात के दो बजे वह जगंल में जाता और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर एक टुकड़ा फेंक आता था। इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिए एक महीने भी ठीक से नहीं गुजरे थे और आफताब नॉर्मल जिंदगी जीने लगा था। 

    डेटिंग ऐप से दूसरी लड़की से की दोस्ती

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई में हत्या के बाज जून-जुलाई में आफताब ने उसी डेटिंग ऐप से दूसरी लड़की से दोस्ती की, जिसपर वह श्रद्धा से मिला था। बताया जा रहा है कि आफताब ने युवती को कई बार अपने घर पर बुलाया। जिस कमरे में श्रद्धा का शव रखा था, वहीं पर दोनों ने संबंध भी बनाए।

    रूम फ्रेशनर और अगरबत्तियों से छिपाता था बदबू

    पेशे से मनोवैज्ञानिक युवती आफताब की मनोदशा पढ़ ना सकी। आफताब ने श्रद्धा की हत्या बेहद शातिर तरीके से की थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपित आफताब ने शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक नया फ्रिज खरीदा। शव से आने वाली बदबू को छिपाने के लिए आफताब अगरबत्तियों एवं रूम फ्रेशनर का उपयोग करता था। यही कारण है कि घर में डेड बॉडी होने का बावजूद युवती को इस बात का जरा भी शक नहीं हुआ।

    आफताब इस बात का ध्यान भी रखता था कि शरीर का कौन सा हिस्सा पहले सड़ना शुरू हो जाता है। उसी हिसाब से उसने शरीर के हिस्सों को फेंकना शुरू किया। किसी को श्रद्धा की हत्या की भनक न लगे, इसके लिए आफताब उसका सोशल मीडिया अकाउंट भी चलाता था। 

    Shraddha Walker: श्रद्धा को पहले से था अपनी हत्या का शक, दोस्त से कहा- यहां से ले चलो, आफताब आज मुझे मार देगा

    आफताब ने पहले गला घोंटा, फिर शव को टुकड़ों में काटा, थ्रिलर मूवी की स्क्रिप्ट जैसी है श्रद्धा की मर्डर स्टोरी