Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shraddha Murder: गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिखा आफताब का चेहरा: पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए पहुंचा था फोरेंसिक लैब

    Shraddha Murder Case श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला अब तक दिल्ली पुलिस को गुमराह कर रहा है। पालीग्राफ व नार्को टेस्ट से पुलिस उन सुबूतों व आरोपित आफताब के बयानों की सत्यता की पुष्टि कर सकेगी।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 22 Nov 2022 10:52 PM (IST)
    Hero Image
    Shraddha Murder Case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ शुरू

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) का चेहरा गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिखाई दिया। आरोपित आज यानी मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साथ पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहणी फोरेंसिक लैब पहुंचा था। इस दौरान यहां से बाहर आते वक्त वह कैमरों में कैद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को होगा  नार्को टेस्ट

    बता दें कि मंगलवार को आरोपित आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट (Polygraph Test) की प्रकिया शुरू हो गई है।  यह जांच दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 14 स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फारेंसिक लैब) में की जा रही है। सच जानने के लिए यह प्रक्रिया कई दिनों तक चल सकती है। वहीं, बृहस्पतिवार को रोहिणी स्थित बाबा साहब अम्बेडकर अस्पताल की आइसीयू में नार्को टेस्ट (Narco Test) होगा।

    दोनों ही टेस्ट के लिए फोरेंसिक मनोविज्ञानी ने 50 से अधिक प्रश्न तैयार किए हैं। नार्को टेस्ट के लिए अम्बेडकर के डॉक्टर नवीन के नेतृत्व में दो लोगों की टीम गठित की गई है।

    4 दिन बढ़ी आफताब की पुलिस रिमांड

    साकेत कोर्ट के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मंगलवार को विशेष सुनवाई के दौरान श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपित आफताब की पुलिस रिमांड बढ़ा दी। कोर्ट ने पुलिस की अपील पर आरोपित की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई है। इस दौरान आरोपित आफताब को कोर्ट के सामने पेश किया गया।

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपित ने अब तक महरौली से गुरुग्राम जाने वाले मार्ग पर स्थित दुकान की पहचान नहीं की है, जहां से उसने वारदात में प्रयुक्त हथियार खरीदा था। साथ ही अभी पूरी छानबीन के बाद नार्को व पालीग्राफ टेस्ट कराने भी बाकी हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की अपील की है।

    सुनवाई के दौरान काफी शांत स्थिति में था आफताब

    गौरतलब है कि साकेत कोर्ट में मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे श्रद्धा मामले की सुनवाई हुई। अधिवक्ता अबिनाश कुमार ने बताया कि सुनवाई के दौरान आरोपित काफी स्थिर व शांत स्थिति में था।

    इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से आरोपित की पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ाने की अपील की लेकिन आफताब की ओर से अधिवक्ता अबिनाश कुमार ने पुलिस रिमांड को चार दिन बढ़ाने का विरोध करते हुए दो दिन की पुलिस रिमांड को पर्याप्त बताया। हालांकि एमएम अविरल शुक्ला ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपित को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

    वहीं, इस दौरान आफताब ने कोर्ट को बताया कि वह छानबीन में पुलिस को पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। उसने यह भी बताया कि मर्डर वेपन वाली दुकान की पहचान इसलिए नहीं कर पा रहा है क्योंकि वह इसे लेकर काफी भ्रमित है।

    चार दिन की अहम पुलिस रिमांड

    इस बढ़ाई गई रिमांड के दौरान ही पुलिस को अपनी सारी कार्रवाई पूरी करनी होगी। साथ ही मिले सुबूतों के आधार पर पुलिस को आरोपित का पालीग्राफ और नार्को टेस्ट कराकर उन सुबूतों की पुष्टि भी कर लेनी होगी। चार दिनों की इस पुलिस रिमांड के बाद आरोपित आफताब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस शुरुआती दो दिनों में अपनी जांच को पूरी करने की कोशिश करेगी और वहीं आखिरी के दो दिनों में आरोपित का पालीग्राफ व नार्को टेस्ट कराते हुए उन सुबूतों व आरोपित आफताब के बयानों की सत्यता की पुष्टि करेगी। 

    आफताब से मिले उसके स्वजन

    पुलिस सूत्र ने बताया कि सोमवार को आरोपित आफताब की मुलाकात उनके माता-पिता से करवाई गई है। हालांकि मामले में अब तक आरोपित की ओर से कोई स्वजन शामिल नहीं हुआ है और न ही उनकी ओर से आफताब के लिए निजी वकील कराने की मांग की गई है।

    स्केच के आधार पर तालाब में की गई थी जांच

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपित आफताब की निशानदेही पर एक तालाब का स्केच बनवाया है जो मैदानगढ़ी के मडूडी तालाब जैसा प्रतीत हो रहा है। इसी के आधार पर तालाब की जांच शुरू की गई थी लेकिन तालाब के पारिस्थितिक तंत्र को ध्यान में रखते हुए फिर तालाब से पानी निकालने के आपरेशन को रोक दिया गया, क्योंकि इससे तालाब में रहने वाले जीवों के लिए समस्या हो सकती थी।

    ये भी पढ़ें- 

    Shraddha Murder: घर के किचन और टॉयलेट में खून के निशान मिलने का दावा, पढ़िये- अब तक के चौंकाने वाले खुलासे

    Shraddha Murder: दिल्ली पुलिस को चकमा दे रहे आफताब ने कोर्ट में चली चाल, जज के सामने कबूलनामे पर उठे सवाल