शिव विहार से त्रिलोकपुरी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू
उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस इलाके में बुधवार से मेट्रो की पिंक लाइन के शिव विहार- त्रिलोकपुरी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया। दिवाली से पहले सरकार की तरफ से लोगों को यह तोहफा दिया गया है। मेट्रो भवन में हरदीप सिंह पुरी और मनीष सिसोदिया ने रिमोट के जरिये इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस इलाके में बुधवार से मेट्रो की पिंक लाइन के शिव विहार- त्रिलोकपुरी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया। दिवाली से पहले सरकार की तरफ से लोगों को यह तोहफा दिया गया है। मेट्रो भवन में हरदीप सिंह पुरी और मनीष सिसोदिया ने रिमोट के जरिये इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
मेट्रो भवन में कॉरिडोर के लॉन्च के अंवसर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मौजूद थे। केंद्र एवं दिल्ली सरकार के बीच नजर आई सियासी नोकझोंक
कॉरिडोर के लॉन्च के अवसर पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच नोकझोंक भी नजर आई। मेट्रो भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेट्रो को लागत में कटौती और किराया कम करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो को इकनॉमिकल इंजीनिय¨रग पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेट्रो फेज-4 के लिए दिल्ली सरकार को अधिकारिक घोषणा करनी चाहिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे दिल्ली सरकार की तरफ से मंजूर नहीं किया गया तो जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब दिल्ली सरकार मेट्रो फेज-4 की मंजूरी की अधिकारिक घोषणा कर देगी, उसके बाद मिठाई खाएंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मेट्रो फेज-4 के लिए कैबिनेट की अगली बैठक में वित्तीय घोषणा की जाएगी। इस कॉरिडोर में हैं 15 मेट्रो स्टेशन
यह कॉरिडोर 17.86 किमी का है और इसमें कुल 15 मेट्रो स्टेशन हैं। त्रिलोकपुरी संजय लेक, ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार-2, मंडावली-वेस्ट विनोद नगर, आइपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आइएसबीटी, कड़कड़डूमा, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार स्टेशन हैं। ब्लू और रेड लाइन
इस कॉरिडोर में बड़ी बात यह है कि मेट्रो के ब्लू लाइन में स्थापित दो मेट्रो स्टेशन-आनंद विहार आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन, कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के साथ रेड लाइन के वेलकम मेट्रो स्टेशनों को भी यह जोड़ेगा। इस सेक्शन के खुलने से मेट्रो का नेटवर्क कुल 314 किलोमीटर का हो जाएगा। द्वारका से नजफगढ़ मेट्रो का रूट जून 2019 में खुलेगा
मेट्रो के निदेशक (वर्क) दलजीत सिंह ने कहा कि द्वारका से नजफगढ़ मेट्रो लाइन का काम चल रहा है। हमें उम्मीद है कि यह अगले साल जून तक पूरा हो जाएगा और लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) के जल्द तैयार करने की उम्मीद
मेट्रो भवन में मंत्रियों के बीच शिव विहार कॉरिडोर के लॉन्च के अवसर पर चर्चा हुई कि दिल्ली सरकार को जल्द आरआरटीएस की मंजूरी दे देनी चाहिए। वहीं मेट्रो के अधिकारियों ने कहा है कि इसकी कार्य परियोजना के ढांचे को तैयार कर लिया गया है। हमें उम्मीद है कि इसे अंडर ग्राउंड भी बनाया जा सकता है। फिलहाल इन सब पर अभी फैसला किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।