शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी, अब पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
पूर्वी दिल्ली के घोंडा में हिफज उर रहमान नामक व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर 6.67 लाख रुपये की ठगी की गई। साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। धोखेबाजों ने वॉट्सएप ग्रुप में लाभ के झूठे स्क्रीनशॉट दिखाकर उन्हें फंसाया और निवेश करने के बाद संपर्क तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-1762744469741.webp)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में घोंडा इलाके में शेयर मार्केट में मुनाफा होने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 6.67 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित हिफज उर रहमान की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाना ने केस दर्ज किया है। जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई है पुलिस उनकी पड़ताल कर रही है।
हिफज उर रहमान अपने परिवार के साथ घोंडा में रहते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके वाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट में निवेश करवाती है। लोगों को अच्छा मुनाफा होता है।
पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए आरोपितों ने उसे एक वॉट्सएप ग्रुप में शामिल किया। उसमें स्क्रीनशाट शेयर किए गए, जिसमें दिखाया गया कि लोगों को लाखों रुपये का मुनाफा हो रहा है। पीड़ित उनके झांसे में आ गया। उसने भी 6.67 लाख रुपये निवेश कर दिए।
इसके बाद ठगों ने पीड़ित से संपर्क बंद कर दिया। फोन बंद कर लिए और वॉट्सएप ग्रुप डिलीट कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।