दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें 10 घंटे तक लेट, कुछ लोकल ट्रेनें भी प्रभावित
लंबी दूरी की ट्रेनें, जिन्हें शनिवार को दिल्ली पहुंचना था, देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है, ऐसे में रेलवे की सलाह है कि यात्री घर से निकलने से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी कर लें, कभी उसे रीशेड्यूल न किया गया। कई ट्रेनें 10 घंटे से अधिक लेट हैं। विलंब से दिल्ली आने के कारण वापसी में कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।

देरी से चल रहीं हैं कई ट्रेनें, यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
राज्य ब्यूरो, जागरण.नई दिल्लीः शनिवार को भी दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। कई ट्रेनें 10 घंटे से अधिक लेट हैं। विलंब से दिल्ली आने के कारण वापसी में कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। सुबह सात बजे चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष (05284) 16 घंटे के विलंब से रात 11 बजे चलेगी।
दोपहर 12:15 बजे चलने वाली दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02570) पौने दो घंटे के विलंब से दोपहर दो बजे और सुबह 8:55 बजे चलने वाली पुरानी दिल्ली-गया सुपरफास्ट विशेष (03698) 4:05 घंटे की देरी से दोपहर एक बजे रवाना होगी।
हजरत निजामुद्दीन-राजगढ़ गोंडवाना एक्सप्रे और हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी। लंबी दूरी के साथ ही कई लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं।
बुलंदशहर-तिलकब्रिज एमईएमयू सवा ढाई घंटे, दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू व पलवल-नई दिल्ली महिला विशेष एक घंटे, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू आधे घंटे के विलंब से चल रही है। कई अन्य लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही है।
देरी से चलने वाली मुख्य ट्रेनें
- हावड़ा-नई दिल्ली विशेष (04091) - 11 घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569) - साढ़े छह घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563) - पौने पांच घंटे
- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे
- शेखपुरा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष (04063) - 11 घंटे
- एमएमसीटी-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस - पौने चार घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष (04017) - 10 घंटे
- गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस - छह घंटे
- मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस - साढ़े तीन घंटे
- यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश विशेष (06597) - सात घंटे
- योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस - ढाई घंटे
- तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस - सवा तीन घंटे
- एमएमसीटी-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस - चार घंटे
- एमएमसीटी-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस - चार घंटे
- जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष (04651) - साढ़े पांच घंटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।