पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सुनीं समस्याएं
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : वसंत विहार स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में शनिवार को जिले के वरि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : वसंत विहार स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में शनिवार को जिले के वरिष्ठ नागरिकों से पुलिस ने संवाद किया। इसमें उनकी सुरक्षा से लेकर कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की गईं। दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्य ने वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याएं पूछीं। उन्होंने उनसे उनके इलाके में पुलिस गश्त, जरूरत पड़ने पर पुलिस के रेस्पांस आदि के बारे में पूछा।
देवेंद्र आर्य ने बुजुर्गो से कम्युनिटी पुलि¨सग के तहत उनको होने वाले सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि सभी बुजुर्ग अपने इलाके के बीट ऑफिसर का मोबाइल नंबर रखें। कोई समस्या होने पर उन्हें कॉल करें। उसके बावजूद अगर उनकी समस्या का निवारण नहीं होता है तो 100 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए काम करने वाले 1291 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने उनके कल्याण के लिए पुलिस की ओर से चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में बताय। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा बुजुर्गो ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान ऐसे बुजुर्गो का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सीनियर सिटिजन कार्ड भी उपलब्ध कराया गया, जो घरों में अकेले रहते हैं। दरअसल, बहुत से बुजुर्गो के बच्चे अन्य राज्यों में या विदेश में रहते हैं। इनकी सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है। ऐसे बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए पुलिस सीनियर सिटिजन सेल भी बना रखा है। कार्यक्रम के बाद बुजुर्गो को दिल्ली दर्शन कार्यक्रम के बाद शहर का भ्रमण भी कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।