दिल्ली: बहन के सामने भाई को चाकू घोंपा, सफाई के झगड़े में लॉ स्टूडेंट की दिनदहाड़े हत्या
दिल्ली के संगम विहार में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक विधि छात्र, मोहम्मद इरशाद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पड़ोस में सफाई को लेकर हुए झगड़े को शांत करा ...और पढ़ें

दिल्ली के संगम विहार में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक विधि छात्र, मोहम्मद इरशाद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, साउथ दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के CLC से लॉ की डिग्री कर रहे एक युवक की शुक्रवार को संगम विहार में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। उसकी बहन इस घटना की चश्मदीद है। शिकायत मिलने पर नेब सराय पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक की पहचान संगम विहार की गली नंबर 3/14 में रहने वाले मोहम्मद इरशाद (27) के रूप में हुई है।
मोहम्मद इरशाद की बहन हलीमा के मुताबिक, उसका भाई कॉलेज के पास रहता था। वह गुरुवार रात दवा लेने घर आया था और सुबह लौटना था। इसी बीच, उसकी पड़ोसन रिहाना और उसकी मां के बीच सफाई को लेकर झगड़ा हो गया। इरशाद वहां गया और उन्हें शांत कराया। उसने अपनी मां को घर के अंदर भेज दिया और बातचीत करने लगा।
आरोप है कि उसका चाचा मुबारक आया और उसने इरशाद की गर्दन पकड़ ली। इसी बीच उसके दो बेटे, एक नाबालिग और दूसरा इश्तियाक, आ गए। नाबालिग घर के अंदर से चाकू ले आया और अपने बड़े भाई को दे दिया। हलीमा के मुताबिक, इश्तियाक ने इरशाद को चाकू मारा।
हलीमा का कहना है कि चाकू लगने के तुरंत बाद उसका भाई गिर गया। फिर पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी रिहाना और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और मुबारक और उसके बड़े बेटे इश्तियाक की तलाश कर रही है। पुलिस आस-पास के लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।