Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार पटेल की जयंती पर लोगों ने लगाई दौड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 31 Oct 2018 07:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर पूरे देश में रन

    सरदार पटेल की जयंती पर लोगों ने लगाई दौड़

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली :

    सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में भी लोगों ने दौड़ में भाग लेते हुए सरदार पटेल को याद किया। इस अवसर पर रोहिणी सेक्टर-7 में हिमालय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसके तहत स्कूल के शिक्षकों की अगुवाई में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह दौड़ स्कूल से शुरू होकर गीता रतन ¨जदल स्कूल होते हुए डीसी चौक के बाद रोहिणी सेक्टर- 9 के रास्ते साई बाबा चौक से मुड़कर पुन: स्कूल पर समाप्त हुई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूल छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से निदेशक रिटायर्ड कैप्टन वीके वर्मा, उप प्रधानाचार्य अरुणा सिवराज, प्रबंधक राधा रतन व शिक्षिका मणि अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर नौनिहाल को उनके बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जाना सार्थक प्रयास है। उप प्रधानाचार्य ने बताया कि सरदार पटेल ने ¨हदुस्तान की 565 रियासतों को तोड़कर जिस प्रकार ¨हदुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोने का अद्भुत कार्य किया है। उनके आदर्शो को कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी में उतारने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर रिठाला मेट्रो स्टेशन से रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन तक भी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रहलादपुर बांगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में बच्चों ने इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीके शर्मा ने उन्हें राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।