Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में होगी RSS के प्रांत प्रचारकों की बैठक, सरसंघचालक मोहन भागवत समेत संघ के कई दिग्गज जुटेंगे; जानें तारीख और स्थान

    By NEMISH HEMANT SAHUEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:15 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 4, 5 और 6 जुलाई को दिल्ली के केशवकुंज कार्यालय में आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत सहित देशभर के सभी प्रांत प्रचारक और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। एजेंडे में हाल ही में हुए प्रशिक्षण वर्गों की समीक्षा, संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की योजना और सरसंघचालक की आगामी प्रवास योजना पर चर्चा शामिल है। यह बैठक भविष्य की रणनीतियों और योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

    Hero Image

    दिल्ली के ‘केशवकुंज’ संघ कार्यालय में होगी बैठक।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष आगामी विक्रम संवत् 2082, आषाढ़ शुक्ल नवमी, दशमी एवं एकादशी अर्थात दिनांक चार, पांच एवं छह जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बैठक दिल्ली के ‘केशवकुंज’ संघ कार्यालय में होगी। बैठक की जानकारी देते हुए संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक तथा सह क्षेत्र प्रचारक बैठक में उपस्थित रहेंगे।

    बैठक में पहुंचेंगे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत

    बैठक में सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डाॅ. कृष्णगोपाल, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित सभी अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख, सह प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेने वाले हैं।

    आंबेकर ने बताया कि संघ की संगठन रचना में कुल 11 क्षेत्र एवं 46 प्रांत बनाए गए हैं। इस बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे।

    गत मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक के पश्चात संपूर्ण देश में अप्रैल, मई एवं जून मास में संघ के विभिन्न स्तरों के प्रशिक्षण वर्ग पूर्ण होने के पश्चात आगामी योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जाती है।

    शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर की जाएगी चर्चा

    बैठक में हाल ही में संपन्न हुए संघ के प्रशिक्षण वर्गों के वृत्तांत एवं समीक्षा, आगामी शताब्दी वर्ष के निर्धारित विविध कार्यक्रमों की योजना का क्रियान्वयन, सरसंघचालक मोहन भागवत के वर्ष 2025-26 की प्रवास योजना जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

    संघ शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के कार्यक्रम आगामी विजयादशमी अर्थात दो अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर अगले वर्ष विजयादशमी 2026 तक चलेंगे। बैठक के लिए सरसंघचालक का 28 जून को दिल्ली में आगमन होगा।