Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter में ढेर रोमिल की क्राइम कुंडली, WiFi को ऐसे बनाया था हथियार; ढूंढने में काफी समय तक नाकाम रही पुलिस

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:17 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश रोमिल वोहरा को मार गिराया। रोमिल कुरुक्षेत्र और यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड सहित कई मामलों में वांछित था और उस पर 3.10 लाख रुपये का इनाम था। मंगलवार तड़के हरियाणा-दिल्ली सीमा पर किशनगढ़ में जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और बाद में मृत घोषित कर दिया गया। वह काला राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था।  

    Hero Image

    फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कुरुक्षेत्र में झज्जर के शराब कारोबारी शांतनु और यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड (दो शराब कारोबारी व एक परिवार के सदस्य) समेत अन्य मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश रोमिल वोहरा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस व हरियाणा एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा-दिल्ली पुलिस सीमा के पास किशनगढ़ में मंगलवार तड़के चार बजे पुलिस टीम ने जब रोमिल को पकड़ने की कोशिश की तब उसने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी गोलियां चलाई।

    जिनमें एक गोली लगने से रोमिल घायल हो गया, उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसपर हरियाणा पुलिस की तरफ से 3.10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

    स्पेशल सेल के अतिरिक्त आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक, मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 10 राउंड फायरिंग हुई। रोमिल बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक से दिल्ली की तरफ आ रहा था। दिल्ली की सीमा में घुसते ही पुलिस टीम ने उसे घेर ले लिया।

    उसके पास से एक चाइनीज नोरिनको पिस्टल मिली है। मुठभेड़ में स्पेशल सेल के सब इंस्पेक्टर प्रवीण यादव व हरियाणा एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर रोहण गोली लगने से घायल हो गए। इनमें एक के पैर व दूसरे के हाथ में गोली लगी।

    रोमिल वोहरा मूलरूप से यमुनानगर का रहने वाला था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि रोमिल वोहरा कुख्यात गैंग्सटर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा-सूर्य प्रताप उर्फ नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था।

    हाल के महीने में हरियाणा में की गई शराब कारोबारियों व अन्य हत्याओं की जिम्मेदारी बैंकाक से प्रत्यर्पण पर भारत लाए गए गैंग्स्टर वीरेंद्र प्रताप और उसके विदेश में छिपे भाई सूर्य प्रताप ने ली थी।

    वीरेंद्र प्रताप का प्रत्यर्पण स्पेशल सेल के प्रयास से ही हो पाया था। वह अभी भोंडसी जेल में बंद है। पिछले दो माह से यह गिरोह हरियाणा में लगातार शराब कारोबारियों को धमकी देकर उनसे रंगदारी मांग रहा है।

    पैसे देने से मना करने पर गिरोह उनकी हत्या कर देता है। इस गिरोह के आतंक से शराब कारोबारियों में दहशत है। कई कारोबारियों ने डर कर ठेका सरेंडर करना शुरू कर दिया था।

    यमुनानगर तिहरे हत्याकांड में शराब कारोबारी अर्जन मलिक व पंकज मलिक की रोमिल व उसके चार साथियों ने सरेआम हत्या कर दी थी। रोमिल स्पेशल सेल में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मुकदमे में भी वांछित था।