Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा को लेकर दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा बाधित, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 08:44 PM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्ग प्रभावित रहेंगे। शुक्रवार को उनका मुख्य कार्यक्रम है, जिसमें महात्मा गांधी ...और पढ़ें

    Hero Image

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बृहस्पतिवार को अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए। 

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बृहस्पतिवार को अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए। पुतिन का मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को तय है, जिसमें कई महत्वपूर्ण इवेंट शामिल होंगे। जैसे शुक्रवार की सुबह पुतिन राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे, हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसके बाद दोपहर को भारत मंडपम में फिक्की के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और फिर शाम को राष्ट्रपति भवन में भारत सरकार की ओर से आयोजित राज्य भोज में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौरे के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं और कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर इन मार्गों से बचने की सलाह दी है।

    एडवाइजरी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ रोड पर कहीं भी किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की इजाजत नहीं होगी। इन सड़कों पर पार्क की गई गाड़ियों को टो करके ले जाया जाएगा और गलत पार्किंग और कानूनी निर्देशों को न मानने के लिए उन पर केस किया जाएगा।

    टो की गई गाड़ियों को ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरों मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा। वहीं वंदेमातरम मार्ग- साइमन बोलिवर मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन-मानस क्रासिंग, सैन मार्टिन- एबीएचएम क्रासिंग, सैन मार्टिन अभय क्रासिंग, सुनहरी मस्जिद, रेल भवन पर डायवर्जन रहेगा।

    एडवाइजरी में सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ रोड से बचने की सलाह दी गई है। यात्री वंदेमातरम मार्ग, यशवंत प्लेस, मौलाना आजाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड, रफी मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 

    जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड और डब्ल्यू-पाइंट पर कहीं भी किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान जनपथ टालस्टाय मार्ग, टालस्टाय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, सुनहरी मस्जिद, रेल भवन पर डायवर्जन लागे रहेगा। इस दौरान यात्री डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

    दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक

    जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पाइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर कहीं भी किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान जनपथ टालस्टाय मार्ग, टालस्टाय केजी मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड, डब्ल्यू-पाइंट, एमएलएनपी, क्यू-पाइंट, सुनहरी मस्जिद रोड, क्लैरिज होटल, अकबर रोड, मान सिंह रोड, एनएससीआइ क्लब मथुरा रोड पर, भगवान दास रोड/तिलक मार्ग को डायवर्ट किया गया है।
    इस दौरान यात्री पृथ्वी राज रोड, डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    शाम 05:00 बजे से रात 09:00 बजे तक

    मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी, जनपथ रोड पर कहीं भी किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान वंदेमातरम मार्ग- साइमन बोलिवर मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन- मानस क्रासिंग, सैन मार्टिन- एबीएचएम क्रासिंग, सैन मार्टिन अभय क्रासिंग, सुनहरी मस्जिद, रेल भवन पर डायवर्जन लागू होगा। इस दौरान यात्री वंदेमातरम मार्ग, यशवंत प्लेस, मौलाना आजाद रोड, के. कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग का विकल्प चुन सकते हैं।

    यात्रियों से अपील

    एडवाइजरी में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि डायवर्ट किए गए रास्तों से बचें और यात्रा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। जो लोग आइएसबीटी/रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने पास पर्याप्त समय रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।