Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियासी प्रदर्शन: अब केजरीवाल के इस्तीफे पर अड़ी भाजपा-कांग्रेस, सीएम को बताया घोटाले का मास्टरमाइंड

    दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब बुधवार को भाजपा-कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए सीएम केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है और उन्हें ही इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Wed, 01 Mar 2023 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    अब केजरीवाल के इस्तीफे पर अड़ी भाजपा-कांग्रेस, सीएम को बताया घोटाले का मास्टरमाइंड।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में हुए कथित आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार चौतरफा घिरी हुई नजर आ रही है। मंगलवार देर शाम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई हिरासत के दौरान अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही है। अब शराब घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भाजपा और कांग्रेस सीएम केजरीवाल को मास्टरमाइंड बताते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग कर रहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने मांगा केजरीवाल से इस्तीफा

    अब दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओ ने दीन दायल उपाध्याय मार्ग से लेकर आईटीओ चौराहे तक प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें कथित घोटाले का मास्टरमाइंड बताते हुए इस्तीफा मांगा है।

    BJP Protest

    Cogress

    घोटाले का मास्टार माइंट केजरीवाल: कांग्रेस

    वहीं, कांग्रेस ने इस कथित शराब घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों पर पोस्टर बैनर लेकर केजरीवाल के खिलाफ तीखी नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।