पहले कोरोना को हराया, अब खाकी वालों ने योग अपनाया
वर्दी का फर्ज निभाते हुए दिल्ली पुलिस के जवान पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। ...और पढ़ें

राहुल सिंह, नई दिल्ली :
वर्दी का फर्ज निभाते हुए दिल्ली पुलिस के जवान पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। अस्पताल में उन्हें दवा के साथ-साथ योग से भी काफी मदद मिली। योग के दम पर ही उन्होंने कोरोना पर जीत हासिल की। पुलिस कर्मियों को स्वस्थ करने में कारगर सिद्ध हुए योग को अब उन्होंने अपनी जिदगी का हिस्सा बना लिया है। पुलिस कर्मियों को योग इस कदर भाया है कि वह ड्यूटी पर जाने से पहले आधा घंटा योग जरूर करते हैं।
कांस्टेबल विकास कुमार वर्मा ने बताया कि अप्रैल के मध्य में कोरोना होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां दवा के साथ-साथ उन्होंने योग भी किया। इस कारण वह जल्द स्वस्थ हो गए। आज भी वह रोजाना आधा घंटा योग करते हैं।
वहीं, हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल यादराम का कहना है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह डर गए थे। लेकिन इस बीच दवा के साथ उन्होंने योग को अपनाया। इसके बल पर आसानी से कोरोना को हराने में कामयाब हुए।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एएसआइ देवकरण और कांस्टेबल मुकेश समेत कई पुलिस कर्मी कोरोना को योग के दम पर हराकर आज अपने परिवार के साथ खुशी से रह रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।