Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवि कुमार विश्वास, एक प्रशंसिका और मोमोज टाइप वाला पति, पढ़िए क्या है एक-दूसरे से नाता

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 05:02 PM (IST)

    देश दुनिया में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के प्रशंसकों की कमी नहीं है। उनकी कई कविताओं को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं और गाते-गुनगुनाते रहते हैं। कुमार की कुछ कविताओं को विदेशी प्रशंसक भी गुनगुनाते हुए दिख जाते हैं।

    Hero Image
    देश दुनिया में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के प्रशंसकों की कमी नहीं है।

    नई दिल्ली, विनय तिवारी। देश दुनिया में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के प्रशंसकों की कमी नहीं है। उनकी कई कविताओं को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं और गाते-गुनगुनाते भी रहते हैं। कुमार की कुछ कविताओं को विदेशी प्रशंसक भी गुनगुनाते हुए दिख जाते हैं। इंटरनेट मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें उनके विदेशी प्रशंसक उनकी कविताएं गाते हुए दिखाई देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में कुमार की एक प्रशंसिका विजय लक्ष्मी त्रिपाठी ने 15 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया है, इस वीडियो में उनको टैग भी किया गया था। इसमें प्रशंसिका कह रही है कि उसकी माता की इच्छा है कि उसकी जल्दी शादी हो जाए, इसको ध्यान में रखते हुए वो शादी के लिए कोई न कोई रिश्ता लेकर आती रहती है, कहती हैं कि देखो कितना सुंदर लड़का है? कितना गोरा है? कितना अच्छा है? फोटो देखने के बाद लड़की अपनी माता से कहती है कि ये लड़का गोरा है? ये अभी कच्चा है, इसको पकाकर लाओ, धीमी आंच पर हम्म, उसके बाद लड़की कहती है कि ऐसा अच्छा लगेगा मैं सड़क पर घूमती रहूं मोमोज टाइप पति लेकर। इस दौरान लड़की के हाथ में एक पुस्तक दिखाई देती है जिसके कवर पेज पर कुमार विश्वास की तस्वीर होती है।

    बालिके ! आपकी माता जी का प्रस्ताव बिलकुल ठीक नहीं हैं किंतु कम से कम मेरे जैसे “देसी” की तुलना तो किसी स्वदेशी खानपान से करिए 🙈😳🙏।”मोमो” जैसी अधपकी न तो मेरी सोच है न आयु 😂🙏 ईश्वर आपको यथाशीघ्र “वैल-रोस्टेड” जीवनसाथी दे।अशेष आशीर्वाद 👍 जीती रहिए 👍 https://t.co/5CSN4MxW64

    कवि कुमार विश्वास ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने अंदाज में ही प्रशंसिका को जवाब भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि बालिके ! आपकी माता जी का प्रस्ताव बिलकुल ठीक नहीं हैं किंतु कम से कम मेरे जैसे “देसी” की तुलना तो किसी स्वदेशी खानपान से करिए। ”मोमो” जैसी अधपकी न तो मेरी सोच है न आयु, ईश्वर आपको यथाशीघ्र “वैल-रोस्टेड” जीवनसाथी दे।अशेष आशीर्वाद Thumbs up जीती रहिए

    इससे पहले भी उन्होंने अपनी एक छोटी प्रशंसिका को आशीष दिया था। उस वीडियो में एक छोटी बच्ची म्यूजिकल की बोर्ड पर कुमार विश्वास की कविता कोई पागल समझता है कोई दीवाना कहता है बजा रही थी। उस वीडियो को शिखा मिश्रा ने ट्वीट किया था और कुमार विश्वास को टैग किया था। लिखा था कि जैसे घर में नई कढ़ाई में पहले कुछ मीठा पकाया जाता है, वैसे ही नए Musical keyboard पर पहली मीठी धुन बजाई गई, कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner