Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FREE Chole Bhature In Delhi: 'नीरज' नाम वालों को फ्री में मिल रहे छोले-भटूरे

    FREE Chole Bhature In Delhi दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित सीताराम दीवानचंद नामक दुकान के मालिक ने 13 अगस्त को उन सभी लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाने का वादा किया है जिनका नाम नीरज है। यह दुकान 2243 राजगुरु मार्ग चूना मंडी पहाड़गंज नई दिल्ली में स्थित है।

    By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    'नीरज' नाम वालों को फ्री में खाने को मिलेगा छोले-भटूरे

    नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सभी ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की खुशी पूरा देश मना रहा है। ऐसी ही खुशी दिल्ली के एक दुकानकार को भी है। नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने की खुशी में दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित सीताराम दीवानचंद नामक दुकान के मालिक ने 13 अगस्त को उन सभी लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाने का ऑफर दिया है जिनका नाम नीरज है। यह दुकान 2243, राजगुरु मार्ग, चूना मंडी, पहाड़गंज नई दिल्ली में स्थित है। बताया जा रहा है कि अब तक 100 से अधिक नीरज नाम के लोग यहां पर छोटे-भूटरे का दावा कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत दुकान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कैश काउंटर पर नीरज नाम की आइडी दिखाने पर किसी से भी पैसे नही लिए जाएंगे। यह स्कीम शाम तक ही है। 

    दुकान पर जाने वाले लोगों को अपने साथ कोई एक पहचान पत्र ले जाना होगा जिस पर नीरज नाम लिखा होगा। आईडी देखने के बाद उसे मुफ्त में खाने के लिए छोले-भूटेरे मिलेंगे।

    हरियाणा के पानीपत जिले में जन्में नीरज चोपड़ा ने मेडल पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। यहां के एक छोटे से गांव खांद्रा में किसान के घर पर 24 दिसंबर 1997 को नीरज का जन्म हुआ। नीरज ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पानीपत से ही की। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने चंडीगढ़ में एक बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। नीरज ने 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ वर्ल्ड यू-20 चैम्पियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता। जिससे खुश होकर आर्मी ने उन्‍हें राजपुताना रेजिमेंड में बतौर जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के तौर पर नायब सुबेदार के पद पर नियुक्त किया।