Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के बाद जर्जर हुई सड़कें, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 07:51 PM (IST)

    राजधानी में हुई झमाझम बारिश ने उमस व गर्मी से तो राहत दी है लेकिन इलाके की सड़कें बदहाल हो गई है। मुख्य सड़क पर भी व्यस्त समय में जाम लगन ...और पढ़ें

    Hero Image
    बारिश के बाद जर्जर हुई सड़कें, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राजधानी में हुई झमाझम बारिश ने उमस व गर्मी से तो राहत दी है लेकिन इलाके की सड़कें बदहाल हो गई है। मुख्य सड़क पर भी व्यस्त समय में जाम लगने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नजफगढ़ रोड पर स्थिति काफी दयनीय है। हालत यह है कि उत्तम नगर से द्वारका मोड़ तक कई जगह सड़क टूट गई है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में और बारिश हुई तो सड़कों की दशा दयनीय हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले हम नजफगढ़ रोड की बात करें। यह सड़क इलाके की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। पिछले दिनों कुछ जगहों पर दुरुस्त किया गया था लेकिन बारिश के बाद अब अन्य जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में व्यस्त समय में जैसे ही वाहनों की रफ्तार कम होती है, जाम लग जाता है। खासकर शाम के आठ बजे से लेकर रात के दस बजे तक हालत गंभीर होती है। वहीं, उत्तम नगर से लेकर द्वारका मोड़ तक कई जगह कट बने हुए हैं। इससे भी काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क को एक बार नए सिरे से बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके। इसके अलावा इलाके के कुछ अनियोजित कालोनियों की सड़कें भी बदहाल हालत में है। इसे भी ठीक करने की जरूरत महसूस की जा रही है। स्थानीय निवासी मुकेश मिश्रा ने बताया कि नजफगढ़ रोड की हालत दिन ब दिन बदहाल होती जा रही है। कई बार तो यहां पर दो किलोमीटर जाने में ही एक घंटे का समय लग जाता है। मुख्य सड़क होने के नाते इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करना चाहिए। स्थानीय निवासी संतोष सिंह ने बताया कि एक ओर बदहाल सड़क वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़क को दुरुस्त करने के साथ-साथ गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जाए। इससे जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। संबंधित विभाग को चाहिए कि इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाए, जिससे कि लोगों को सहूलियत हो सके।