Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की बसों में सफर करना होगा आसान, नरेला के लोगों को जल्द मिलेगा बस टर्मिनल

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 08:33 PM (IST)

    दिल्ली सरकार परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कमर कस चुकी है। इसी माह दिल्ली को 150 नई 'देवी' बसें मिलेंगी, और नरेला के सेक्टर-9 में ए ...और पढ़ें

    Hero Image

    फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली की जनता को परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने कमर कस ली है। एक तरफ दिल्ली को एक नया बस टर्मिनल मिलने जा रहा है।

    एक तरफ जहां दिल्ली वालों को इसी माह 150 देवी बसें मिलने जा रही हैं, वहीं जल्द नरेला के सेक्टर-9 में 4000 वर्गमीटर क्षेत्र पर अत्याधुनिक बस टर्मिनल बनकर तैयार हो रहा है।

    यह आधुनिक हाईटेक बस टर्मिनल बहुत जल्द जनता को समर्पित होगा।नरेला बस टर्मिटल से बस संचालन के लिए तीन समर्पित बस-बे, 34 मीटर और 40 मीटर के दो आधुनिक शेड का निर्माण।

    बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था, कैंटीन, स्वच्छ एवं सुलभ शौचालय ब्लॉक, सुरक्षित पेयजल के लिए आरओ वाली पानी की व्यवस्था के साथ ही भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन मंत्री डा पंकज कुमार सिंह ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की और विभिन्न परियोजनाओं की स्टेट्स रिर्पोट ली।

    मंत्री डॉ सिंह ने कहा कि राजधानी के घनी आबादी इलाके में चल रहीं डीटीसी की नौ मीटर लंबी वाली देवी बस सेवा को दिल्लीवासियों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।