नोएडा में पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से भिड़े बाइक सवार युवक, जमकर चले लात-घूंसे
नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर पैसे के लेन-देन को लेकर ग्राहक और कर्मी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
-1761021417271.webp)
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर-49 थाना क्षेत्र स्थित बरौला चौकी से आगे 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप पर कर्मी और बाइक सवार ग्राहक में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की बाइक सवार दो युवकों और पेट्रोल पंप कर्मी में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद बाइक सवार युवक धमकी देते हुए भाग गए।
उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेकर सेक्टर-49 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।