'समय से पहले चले जाते हैं डॉक्टर'
करावल नगर में शिव विहार स्थित डिस्पेंसरी के हाल बदहाल हुए पड़े हैं। डिस्पेंसरी की छत हादसे को बुलावा दे रही है, यह छत पिछले कई दिनों से टूटी पड़ी है जो ...और पढ़ें

फोटो-701 से 704
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : करावल नगर में शिव विहार स्थित डिस्पेंसरी की छत हादसे को न्योता दे रही है। यह छत कई दिनों से टूटी पड़ी है, जो कभी भी गिर सकती है। रोजाना यहां कई मरीज आते हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे व बूढ़े की संख्या अधिक होती है। सुविधा के नाम पर इस डिस्पेंसरी में कुछ नहीं है।
इस डिस्पेंसरी में डॉक्टर मरीजों को पूरा समय नहीं देते हैं। लोगों का कहना है कि डॉक्टर 12 बजे ही चले जाते हैं, जबकि उनका मरीज देखने का समय दो बजे तक होता है। सुबह में डॉक्टर समय से नहीं पहुंचते हैं। मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं, लेकिन यहां पर आकर मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डिस्पेंसरी में सफाई व्यवस्था ठप है। इमारत की टाइलें झड़ रही हैं, जो फर्श पर ही गिरी रहती हैं, उन्हें भी साफ नहीं किया जाता। कोट
पर्ची बनवाने के लिए यहां कई घंटे तक लाइन में खड़े रहते हैं। कई बार डॉक्टर बिना मरीजों को देखे ही समय से पहले चले जाते हैं। इस कारण फिर अगले दिन आना पड़ता है।
-- हीरा सिंह यहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, इस कारण बीमार लोगों को काफी परेशानी होती है।
--लाल मोहम्मद लाइन में काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। यहां न दवा मिलती है और न इलाज ही होता है। केवल पर्ची बनाकर घर भेज दिया जाता है। कोई यहां सुनने वाला नहीं है। हम लोगों को काफी परेशान किया जाता है।
- कुल्सुम वर्जन
इस डिस्पेंसरी में मरीजों के अनुपात में डॉक्टरों की संख्या कम है। कभी डॉक्टर छुट्टी पर होते हैं तो ऐसी समस्या आ जाती है। इसके अलावा सफाई, पानी व अन्य जो समस्याएं हैं, उन पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।
- डॉ. हेमप्रकाश, मुख्य स्वास्थ्य जिला अधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।