Delhi News: नौ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत, फंदे से लटकी मिली; जांच में जुटी पुलिस
बाहरी दिल्ली के भारत नगर में एक नौ वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाई गई। बच्ची झुग्गी में फंदे से लटकी मिली, जिसके बाद परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
-1761502536458.webp)
भारत नगर थाना क्षेत्र में एक नौ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। भारत नगर थाना क्षेत्र में एक नौ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बच्ची अपने घर शक्ति नगर एक्सटेंशन स्थित झुग्गी में फंदे से लटकी मिली। स्वजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 9:52 बजे भारत नगर थाना पुलिस को दीप चंद बंधु अस्पताल से सूचना मिली कि एक नौ साल की बच्ची को उसके पिता अस्पताल लेकर आए हैं। पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली थी।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थोड़ी देर बाद सुबह करीब 10:21 बजे पुलिस को एक और काल मिली, जिसमें बताया गया कि शक्ति नगर एक्सटेंशन की झुग्गियों में एक बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
क्राइम और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने झुग्गी के ऊपरी हिस्से की बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए। मौके से एक चुन्नी बरामद की गई, जो छत से बंधी हुई थी और उसी से बच्ची के लटके होने की बात कही जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। डाक्टरों ने भी अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। बच्ची के परिवार के सदस्यों और आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।