Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजीएनसीए व एनएसडी ने पौधारोपण कर मनाया संकल्प पर्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jul 2020 11:32 PM (IST)

    आइजीएनसीए व एनएसडी ने पौधरोपण कर मनाया संकल्प पर्व

    Hero Image
    आइजीएनसीए व एनएसडी ने पौधारोपण कर मनाया संकल्प पर्व

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित 15 दिवसीय संकल्प पर्व के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने शनिवार को पौधारोपण किया। संस्कृति मंत्रालय के सचिव आनंद कुमार व संयुक्त सचिव निरुपमा कोतरू, आइजीएनसीए के सदस्य सचिव, डॉ. सच्चिदानंद जोशी, निदेशक आरए रांगनेकर ने आइजीएनसीए परिसर में पौधारोपण किया। पीपल, बरगद और आंवला के पौधे लगाए गए, वहीं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पदाधिकारियों ने भी मंडी हाउस में पौधारोपण किया। लोगों से अपील की कि वे हर्बल पौधे लगाएं। इनकी वजह से पर्यावरण स्वच्छ रहता है। गौरतलब है कि केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 28 जून से 12 जुलाई तक संकल्प पर्व मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने संस्कृति मंत्रालय के सभी अधीनस्थ कार्यालय, अकादमी, संलग्न स्थानों, संबंद्ध संस्थानों से परिसरों में पौधे लगाने की अपील की है। मंत्रालय उन पांच पेड़ों को लगाने को प्राथमिकता दे रहा है, जिन्हें प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया है। ये पेड़ हैं बरगद, आंवला, पीपल, अशोक और बेल। हालांकि इनकी अनुपलब्धता पर कोई भी पेड़ लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें