जश्न के साथ हुआ यमुनापार में नए साल का स्वागत
यमुनापार में नए साल का स्वागत जश्न मनाकर किया गया, छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई जश्न में डूबा रहा। रात को घड़ी में 12 बजते ही केक काटे गए और जमकर आतिशबाजी हुई। नए साल का आगाज होते ही लोगों ने वाट्सएप, फेसबुक समेत विभिन्न माध्यमों से एक-दूसरे को बधाई दी। शाम से ही रेस्तरां, मॉल और पब में लोगों की भीड़ जुटने लगी। देर रात तक लोगों ने खूब मस्ती की।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : यमुनापार में नए साल का स्वागत जश्न मनाकर किया गया, छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई जश्न में डूबा रहा। रात को घड़ी में 12 बजते ही केक काटे गए और जमकर आतिशबाजी हुई। नए साल का आगाज होते ही लोगों ने वाट्सएप, फेसबुक समेत विभिन्न माध्यमों से एक-दूसरे को बधाई दी। शाम से ही रेस्तरां, मॉल और पब में लोगों की भीड़ जुटने लगी। देर रात तक लोगों ने खूब मस्ती की।
लोगों ने एक-दूसरे को उपहार व फूल दिए। लोग शाम से ही पार्टी के मूड में आ गए थे। लोगों को रिझाने के लिए रेस्तरां और पब में कई तरह के ऑफर दिए गए। वीथ्रीएस मॉल, क्रॉस रिवर मॉल, विकास मॉल समेत अन्य मॉल में लोगों की भीड़ जुटी रही। कई लोग पूरे परिवार के साथ नववर्ष को सेलिब्रेट करने मॉल और रेस्तरां में आयोजित पार्टी में पहुंचे। वहीं, गली मोहल्लों में भी जश्न का माहौल देखने को मिला। जश्न के चलते कोई अनहोनी या यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए पुलिस मुस्तैद रही। सेल्फी का दिखा क्रेज
लोगों में सेल्फी का क्रेज देखने को मिला। मॉल के बाहर दोस्तों संग 2018 के लिए यादगार सेल्फी ली। खट्टी-मीठी यादों के साथ 2019 के स्वागत के लिए युवाओं ने पूरी तैयारी की हुई थी। लोगों ने जश्न के साथ जमकर सेल्फी ली। हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था। निर्माण विहार स्थित वीथ्रीएस मॉल में लोगों ने जमकर मस्ती की। साथ ही लोगों परिवार के साथ मिलकर एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।