द्वारका के एसडीएम का नया ठिकाना होगा सेक्टर-10
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : जिला प्रशासन की एक नई बि¨ल्डग द्वारका के सेक्टर-10 में तैयार
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : जिला प्रशासन की एक नई बिल्डिंग द्वारका के सेक्टर-10 में तैयार हो चुकी है। संभावना भी जताई जा रही है कि अगले माह की शुरुआत से द्वारका एसडीएम यहीं से अपना कामकाज शुरू कर सकते हैं। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। अब तक द्वारका के एसडीएम नजफगढ़ तहसील में बैठ रहे थे। ऐसे में द्वारका क्षेत्र के लोगों को यहीं आना पड़ता था। अगले माह से द्वारका में एसडीएम के बैठने के साथ लोगों को नजफगढ़ तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नजफगढ़ तहसील परिसर में नए सब रजिस्ट्रार के कार्यालय के निर्माण के साथ ही द्वारका में नए एसडीएम कार्यालय की नींव पड़ चुकी थी। नजफगढ़ का रजिस्ट्रार कार्यालय छह माह पहले ही अस्तित्व में आ चुका है। ऐसे में द्वारका के एसडीएम कार्यालय को तैयार करने के लिए तेजी से काम शुरू हो गया था। नजफगढ़ से द्वारका एसडीएम का कार्यालय सेक्टर-10 में स्थानांतरण होने के बाद नजफगढ़ तहसील की बिल्डिंग खाली हो जाएगी। चूंकि, जनकपुरी ई-सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जगह की कमी है और इसका स्थानांतरण नजफगढ़ तहसील में होना तय था। ऐसे में चर्चा यह भी है कि जगह खाली होते ही जनकपुरी के ई-सब रजिस्ट्रार कार्यालय को नजफगढ़ तहसील में स्थानांतरण किया जा सकता है। इससे उत्तम नगर, जनकपुरी और विकासपुरी के सात गांवों बुढेला, नंगली जालिब, पोसंगीपुर, असालतपुर खावद, हस्तसाल, राजापुर खुर्द, नवादा माजरा हस्तसाल और मटियाला गांव के लोगों को फायदा होगा। अभी लोगों को जमीन की खरीद बिक्री में काफी देरी हो रही है। नजफगढ़ तहसील प्रागंण में स्थानांतरण के बाद लोगों को काम कराने में आसानी हो जाएगी। चर्चा यह भी कि आने वाले कुछ दिनों में कापसहेड़ा एसडीएम नजफगढ़ तहसील प्रागंण के नए भवन में बैठ सकते हैं। चूंकि, कुछ साल पहले तक कापसहेड़ा एसडीएम कार्यालय नजफगढ़ के खंड विकास परिसर में ही था। भवन जर्जर होने के बाद कापसहेड़ा में कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया था। नजफगढ़ तहसील कार्यालय में कापसहेड़ा एसडीएम कार्यालय के स्थानांतरित हो जाने से मटियाला विधानसभा के 22 गांवों को राहत मिलेगी। अभी इन गांवों के लोगों को कापसहेड़ा तक दौड़ लगानी पड़ती है। अब सिर्फ एक कापसहेड़ा गांव के लोगों को नजफगढ़ आना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।