Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी के घर से उड़ाए जेवर व नकदी, अंडमान निकोबार से धरा गया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 10:43 PM (IST)

    राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली ग्रेटर कैलाश में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी के घर से जेवर उड़ाने वाले आरोपित को पुलिस ने अंडमान निकोबार से दबोच लिया है।

    Hero Image
    कारोबारी के घर से उड़ाए जेवर व नकदी, अंडमान निकोबार से धरा गया

    राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली

    ग्रेटर कैलाश में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी के घर से करीब 70 लाख के आभूषण और नकदी चोरी करने वाले युवक को क्राइम ब्रांच के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंडमान निकोबार से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात से चार दिन पहले ही आरोपित कारोबारी के यहां नौकरी करने आया था। डीसीपी डॉ. राम गोपाल नायक के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम राजू दास उर्फ पुनिया दास (28) है। वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इससे पहले भी वह ग्रेटर कैलाश में दो व लाजपत नगर में एक वारदात को अंजाम दे चुका है। ग्रेटर कैलाश के पुराने मामलों में उसे सजा भी मिल चुकी है। वह 22 महीने तिहाड़ जेल में रहने के बाद बाहर आया था। चौथी वारदात भी उसने ग्रेटर कैलाश में की और पुलिस से बचने के लिए अंडमान निकोबार भाग गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर कैलाश पार्ट-1, ई ब्लॉक में केके आहूजा रहते हैं। वह रियल एस्टेट कारोबारी हैं। अप्रैल में उन्होंने अपने एक पुराने चालक के कहने पर राजू को बतौर रसोइया नौकरी पर रख लिया था। उसका पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया था। 21 अप्रैल को रात नौ बजे केके आहूजा व बच्चों के साथ होटल में खाना खाने गए थे। देर रात 11.35 बजे जब वापस लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है आर आलमारी में रखे करीब 70 लाख के आभूषण व नकदी गायब है। उन्होंने राजू को कई बार फोन किया, लेकिन उसका नंबर बंद मिला। देर रात ही उन्होंने ग्रेटर कैलाश थाने में राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने केस को क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर राजू पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। क्राइम ब्रांच ने कई महीने तक छानबीन के बाद सोमवार को राजू को अंडमान निकोबार से दबोच लिय। वह वहां किसी व्यवसायी के घर पर घरेलू सहायक के तौर पर काम कर रहा था।