Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की सड़कों पर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं नीरज चोपड़ा और मैरी काम

    दिल्ली पीडब्ल्यूडी विभाग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर बनाई जाने वाली सड़कों के डिजाइन सैंपल तैयार कियाहै। इसी के तहत मजलिस पार्क के आठ सौ मीटर लंबे नमूना खंड को देश के लिए ओलिंपिक गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 10 Feb 2023 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली की सड़कों पर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं नीरज चोपड़ा और मैरी काम। फोटो सोर्स- जागरण फोटो।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर बनाई जाने वाली सड़कों के डिजाइन सैंपल (नमूना खंड) को विकसित करने के दौरान कुछ-न-कुछ ऐसा करने की कोशिश की है, जो लोगों को लुभा रही है। इसके तहत मजलिस पार्क के आठ सौ मीटर लंबे नमूना खंड को ओलिंपियन के नाम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खंड पर भाला फेंकते ओलिंपियन नीरज चोपड़ा और मुक्केबाज मैरी काम की एक्शन फीगर लगाई गई है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है। यहां इनके बारे में जानकारी और इनके संदेश भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इसी तरह रानी बाग में नमूना खंड के बीच ओपन जिम बनाया गया है जिसका सुबह-शाम इलाके के लोग लाभ उठा रहे हैं। इसी तरह नेल्सन मंडेला रोड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 50 फीट ऊंची प्रतिमा इसी माह के अंत तक लगाने की योजना है।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाई जा सड़कों के नमूना खंड का काम इस माह पूरा होने जा रहा है। नमूना खंड के लिए 16 में से 12 स्थानों पर काम पूरा हो चुका है, जबकि चार स्थानों- नेल्सन मंडेला रोड, विकास मार्ग, नरवाना रोड व शिवदासपुरी मार्ग पर काम बाकी है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि विकास मार्ग का काम 15 मार्च तक पूरा हो सकेगा, क्योंकि यहां कुछ ही काम शेष है। विभाग के अनुसार नमूना खंड की हर साइट पर कुछ अलग करने की कोशिश की गई है।

    यह परियोजनाएं हुईं तैयार

    • रिंग रोड मायापुरी से मोती बाग जंक्शन l
    • मूलचंद से आश्रम तक रिंग रोड l 
    • वजीराबाद गांव से रिंग रोड तक l 
    • अरबिंदो मार्ग l 
    • रोड नंबर 51 (मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन रोड) l
    • केएन काटजू रोड l 
    • लोधी रोड- इंडिया हैबिटेट सेंटर के सामने l 
    • रिंग रोड पर राजघाट से शांतिवन लाल बत्ती तक l 
    • ब्रिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड,वेस्ट एन्क्लेव व पीतमपुर l 
    • वजीरपुर डिपो क्रासिंग (एनएसपी) से रिठाला मेट्रो स्टेशन l
    • टीकरी बार्डर से टीकरी मेट्रो स्टेशन तक l
    • दिल्ली का रोड नंबर 58 (कड़कड़डूमा कोर्ट रोड से जीटी रोड रेलवे लाइन अंडरपास तक)।
    • पीडब्ल्यूडी ने मजलिस पार्क नमूना खंड को किया ओलिंपियन के नाम l
    • भाला फेंकते नीरज व बाक्सिंग करतीं मैरी काम की लगाई एक्शन फीगर l
    • इस माह तैया होंगे 15 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कों का नमूना खंड

    ये परियोजनाएं फरवरी में होंगी पूरी

    • नरवाना रोड-मदर डेयरी से पंच महल निवास l 
    • नेल्सन मंडेला सड़क पर मुनीरिका से एंबिएंस माल तक l
    • शिवदासपुरी मार्ग और पटेल रोड (मोती नगर टी-प्वाइंट से पूसा रोड तक) यह परियोजना 15 मार्च तक हो जाएगी पूरी l
    • विकास मार्ग-लक्ष्मी नगर चुंगी से कड़कड़ी मोड़ तक।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: सीएम केजरीवाल ने थपथपाई अपनी पीठ, दिल्ली में साल-दर-साल कम हो रहा है प्रदूषण