Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: तुगलकाबाद के जंगल में नवयुवक का शव मिलने से हड़कंप, सिर बुरी तरह कूचा; नहीं हुई पहचान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 09:24 PM (IST)

    दक्षिणी पूर्वी जिला स्थित तुगलकाबाद गांव के जंगलों में बुधवार को पत्थरों से कुचला अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शव के सिर को पत ...और पढ़ें

    Hero Image
    तुगलकाबाद के जंगल में नवयुवक का शव मिलने से हड़कंप, सिर बुरी तरह कूचा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिणी पूर्वी जिला स्थित तुगलकाबाद गांव के जंगलों में बुधवार को पत्थरों से कुचला अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शव के सिर को पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया गया है, जिससे शव की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीयों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके से बरामद सभी महत्वपूर्ण सुबूतों व सुरागों को कब्जे में ले लिया है। अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स स्थित मोर्चरी में भेज दिया गया है। फिलहाल गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज करके पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह नौ बजे पीसीआर काल के माध्यम से गोविंदपुरी थाना पुलिस को तुगलकाबाद गांव के जंगलों में एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान 18-19 वर्षीय एक लड़के के रूप में की। शव का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था। शव के पास में ही खून में रंगे दो पत्थर पड़े हुए थे। हालांकि शव पर अथवा शव के आसपास ऐसे कोई निशान नहीं मिल सके जिससे मृतक की पहचान हो सके।

    खून के सैंपल किए इकट्ठे

    पुलिस के साथ ही मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन का गहनता से मुआयना किया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने खून में सने पत्थरों, शव के आसपास पड़े खून के धब्बों और अन्य महत्वपूर्ण सुरागों व सैंपलों को इकट्ठा कर लिया। गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज करके पुलिस ने शव को एम्स स्थित मोर्चरी में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने के लिए जांच में जुटी है।