Delhi Murder: नरेला में ईंट-पत्थरों से कुचल कर युवक की बेरहमी से हत्या, अभी तक नहीं हो पाई पहचान; इलाके में दहशत
Delhi Crime News दिल्ली के नरेला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक की ईंट और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। सुबह पार्क में आए लोगों ने युवक की लाश देखी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के नरेला स्मृति पार्क में शुक्रवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। ऐसा लगता है कि युवक की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई।
युवक की लाश देख लोगों ने पुलिस को किया सूचित
सुबह सात बजे पार्क में सुबह की सैर करने आए लोगों ने युवक की लाश देखी और पुलिस को जानकारी दी। नरेला थाना पुलिस ने मृतक के शब्द को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।