Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बोरवेल में गिरे युवक को लेकर एक सप्ताह बाद आया बड़ा अपडेट, जानिए पुलिस ने क्या कहा

    केशोपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में गिरने से जिस युवक की मौत हुई थी। उस युवक की एक सप्ताह के बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी फोटो लेकर केशोपुर व आसपास के इलाके में जा रही है व रेहड़ी-पटरी वालों झुग्गी के लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

    By Sonu Rana Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 17 Mar 2024 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    केशोपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बोरवेल में गिरने से हुई थी युवक की मौत।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। केशोपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के बोरवेल में गिरने से जिस युवक की मौत हुई थी। उस युवक की एक सप्ताह के बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी फोटो लेकर केशोपुर व आसपास के इलाके में जा रही है व रेहड़ी-पटरी वालों, झुग्गी के लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में जाकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है। इसके अलावा विभिन्न थानों से संपर्क कर करीब 30 आयु वर्ग के लापता युवकों के स्वजन से भी बात कर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

    केशोपुर के एसटीपी स्थित पंपिंग रूम में नौ मार्च को देर रात घुसा युवक बोरवेल में गिर गया था। दमकल विभाग व एनडीआरएफ की टीम ने करीब 14 घंटे के राहत व बचाव अभियान चलाकर दस मार्च को युवक को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को शिकायत की गई थी कि युवक चोरी करके भाग रहा था व बोरवेल में गिर गया था।

    एक सप्ताह बाद भी गड्ढा नहीं किया गया बंद

    दस मार्च को दमकल विभाग व एनडीआरएफ की टीम जब युवक को बचाने के लिए अभियान चला रही थी तो बोरवेल से सीधे उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान बोरवेल के पास एक और गड्ढा खोदकर उसे बचाने की कोशिश की जा रही थी।

    करीब 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका था, तब उसे एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल से ही निकाल लिया था। एक सप्ताह के बाद भी उस गड्ढे को बंद नहीं किया जा चुका है। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। फिलहाल एसटीपी परिसर की जो चारदीवारी टूटी थी उसका काम किया जा रहा है।